धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जयंती समारोह संत रविदास जी की प्रतिमा का किया गया अनावरण
बालाघाट- 16 फरवरी 2022 को संत रविदास जयंती समारोह जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने संत रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टयर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम, एसडीएम श्री के सी बोपचे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जिला पंचायत सदस्य श्री शंकरलाल टांडेकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अमीर चंद छिपेश्वर,श्री हरिचंद मोहबे, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, श्री सुरजीत सिंह ठाकुर एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज संत रविदास जी का जयंती समारोह पूरे प्रदेश में एवं प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में मनाया जा रहा है। यह एक एतिहासिक अवसर है और इसे इतिहास में याद रखा जायेगा। आज बालाघाट में जिला चिकित्सालय के पास संत रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है। लंबे संघर्ष एवं परिश्रम के बाद संत रविदास जी की प्रतिमा लगाने में सफलता हासिल हुई है। श्री बिसेन ने कहा कि आज के समय में संत रविदास जी की शिक्षा पर चलने की जरूरत है। उन्होंने जाति धर्म से उपर उठकर देश की एकता के लिए काम किया है। हमे यह बात हमेशा याद रखना चाहिए कि संत किसी जाति विशेष के नहीं होते है, बल्कि वह राष्ट्र की भलाई के लिए होते है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा मानवता के लिए और समाज को जोड़ने का काम किया है। सभी धर्मो के लोग उनके साथ रहे है। संतो की चर्चा उनकी जाति के कारण नहीं बल्कि उनके कर्मों के कारण होती है और उन्हें याद किया जाता है। संत रविदास जी ने राष्ट्र निर्माण के लिए त्याग एवं समर्पण की भावना के साथ काम किया है। हम सबको उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है।
संत रविदास जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर-13 बुढ़ी स्थित संत रविदास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास (शहरी) योजना का लाभ लेने वाले हितग्रहियो को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी संत रविदास जी की जयंती के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और मुख्यमंत्री जी के संबोधन का प्रसारण दिखाया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.