सुकमा-227 वीं वाहिनी कोयलाभट्टी में आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम सी / 227 वीं वाहिनी केरिपुबल कोयलाभट्टी तोंगपाल जिला सुकमा में 227 वीं वाहिनी की सी / 227 वीं वाहिनी कोयलाभट्टी में नागरिक कार्य योजना का आयोजन किया गया , जिसमे ग्राम पंचायत हमीरगढ़ , जैमेंर कावराकोपा , पालेम एवं सघुनघाट के ग्रामवासियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में उपस्थित कमांडेंट पी मनोज कुमार के द्वारा तीन पंचायत के लगभग 400 ग्रामीणों को मच्छरदानी , रेडियो , पानी का डेक्चा , कढ़ाही , सोलर लाइट एवं टिन सीट का वितरण किया गया, मनोज ने कहा कि हम आपके सुखदुःख के साथी हैं आपके साथ मिलकर आपके क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं इस क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में ग्रामीण अपनी समस्याओं को कहां पहुंचाना है नहीं जानते हम आपकी आवाज बनना चाहते हैं आपसे जुड़ना चाहते है,कार्यक्रम को टुआइसी ओम जी शुक्ला ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके चेहरे की मुस्कान देखकर हमे आनंद आ रहा है जिसका उल्लेख करना बहुत ही मुश्किल है|
स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमे समस्त ग्रामीणों ने अपना चेकअप करवाया व लगभग 200 ग्रामीणों को चर्मरोग, बुखार ,दर्द की शिकायत थी जिन्हें तत्काल उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी गई।
इस नागरिक कार्य योजना में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और , व ग्राम वासियों द्वारा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की सराहना भी की गई । इस अवसर पर वाहिनी प्रमुख पी . मनोज कुमार ( कमाण्डेन्ट ) के अलावा ओम जी शुक्ला , ( द्वितीय कमान अधिकारी ) स्टेंजिन शाक्या ( द्वितीय कमान अधिकारी ) बृजमोहन राठौर ( उप कमांडेंट ) राकेश कुमार शर्मा ( कम्पनी कमाण्डर सी / 227 ) , दुष्यंत कुमार ( सहा ० कमा ० ) , नितिन जैल्दी ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी ) श्री मो ० नाजिल ( चिकित्सा अधिकारी ) महेंद्र जैसवाल ( चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोंगपाल ) , विजय पटेल ( थाना प्रभारी तोंगपाल ) , एवं गुरबचन सिंह ( फोरस्टर तोंगपाल ) व आस पास गाँव के सभी सरपंच , पंच तथा अन्य सभी जवान उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.