बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा
बैजनाथ पटेल बेलगहना
बेलगहना ब्लाक ग्राम पंचयात सोनसाय नवागांव के तीन युवाओ ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने पर लगा गैर जमानती धारा
सरकारी कर्मचारी के लोगों के साथ आए दिन बदतमीजी एवं मारपीट जैसे कृत्य होते आ रहे हैं जिससे लोगों के हौसले बुलंद हैं ऐसे कृत्य करते हुए कतई नहीं सोचते कि आगे क्या होगा ऐसा ही मामला बेलगहना चौकी मैं आया दिनांक 30/ 01/ 2022 को मीटर लगाने गए विद्युत विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार राजपूत लाइनमैन परिचालक श्रेणी 3 रजनीकांत साहू लाइन परिचालक संविदा एवं अशोक कुमार नेताम ठेका कर्मी सोनसाय नवागांव मीटर लगाने एवं बकाया राशि वसूलने गए थे कार्य के दौरान सोनसाय नवा गांव निवासी सीताराम श्याम घनश्याम श्याम एवं चरण द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए विद्युत कर्मी से मारपीट की गई जिसकी शिकायत बेलगहना चौकी में किया गया चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आज दिनांक01/02/ 2022 को उक्त घटना पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपी सीताराम श्याम घनश्याम श्याम एवं चरण पर धारा 294, 506,323,353,186, 34, आरोपी करते हुए रिमांड पर जेल भेजा गया विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा
बैजनाथ पटेल बेलगहना
बेलगहना ब्लाक ग्राम पंचयात सोनसाय नवागांव के तीन युवाओ ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने पर लगा गैर जमानती धारा
सरकारी कर्मचारी के लोगों के साथ आए दिन बदतमीजी एवं मारपीट जैसे कृत्य होते आ रहे हैं जिससे लोगों के हौसले बुलंद हैं ऐसे कृत्य करते हुए कतई नहीं सोचते कि आगे क्या होगा ऐसा ही मामला बेलगहना चौकी मैं आया दिनांक 30/ 01/ 2022 को मीटर लगाने गए विद्युत विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार राजपूत लाइनमैन परिचालक श्रेणी 3 रजनीकांत साहू लाइन परिचालक संविदा एवं अशोक कुमार नेताम ठेका कर्मी सोनसाय नवागांव मीटर लगाने एवं बकाया राशि वसूलने गए थे कार्य के दौरान सोनसाय नवा गांव निवासी सीताराम श्याम घनश्याम श्याम एवं चरण द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए विद्युत कर्मी से मारपीट की गई जिसकी शिकायत बेलगहना चौकी में किया गया चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आज दिनांक01/02/ 2022 को उक्त घटना पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपी सीताराम श्याम घनश्याम श्याम एवं चरण पर धारा 294, 506,323,353,186, 34, आरोपी करते हुए रिमांड पर जेल भेजा गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.