खैरागढ़-मीरा चौक सौंदर्यीकरण के बाद आकर्षक लाइटों से जगमगाया शहर का गौरवपथ,हमार खैरागढ़ का लोगो लगानें बढ़ी मांग
खैरागढ़ - नगर के प्रमुख चौक चौराहों का कायाकल्प करनें में जूटी नगरपालिका प्रशासन नें शहर के गौरव पथ में लगाए गए सभी बिजली पोल को आकर्षक लाइटों से सजाया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चौक सौदर्यीकरण के तहत मीरा चौक का आकर्षक रंगरोगन करनें के साथ पालिका प्रशासन ने सिविललाइन इलाकें में बनाए गए गौरवपथ के खंबों को भी आधुनिक लाइटों से सजाया है । रंगबिरंगी लाइटों से जगमगाएँ गौरवपथ को देखनें बड़ी संख्या में लोग भी पहुँच रहे है। गौरवपथ निर्माण के बाद यह पहली बार है कि यहाँ कि किसी भी पथ अथवा मार्ग की ऐसी सजावट की गई है । नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि चौक सौंदर्यीकरण के तहत ऐसी व्यवस्था बनाई गई है । इसका रोजाना देखरेख भी किया जा रहा है ।
खैरागढ़ का लोगो लगाने की मांग बढ़ी
चौक सौंदर्यीकरण की जारी कार्यवाही में मीरा चौक की आकर्षक सजावट, गौरवपथ का कायाकल्प करने की पालिका प्रशासन की कार्यवाही की शहर भर में तारीफ हो रही है। शहर में अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर मुख्य चौक अथवा चौराहे पर हमार खैरागढ़ का लोगों लगाने की मांग लगातार तेज हो रही है। इसके लिए शहर के मीरा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य जगहों पर लोगों लगाने की मांग पालिका प्रशासन से की गई है
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.