Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, February 1, 2022

जिपं सदस्य विप्लव साहू क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्दली जीतकर अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय खैरागढ़ उपचूनाव में निभा सकते है मुख्य किरदार भाजपा कांग्रेस पर पड़ सकते है भारी उनके द्वारा समर्थित ही खैरागढ़ विधानसभा उपचूनाव में होंगे विजेता


जिपं सदस्य विप्लव साहू क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्दली जीतकर अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय खैरागढ़ उपचूनाव में निभा सकते है मुख्य किरदार भाजपा कांग्रेस पर पड़ सकते है भारी उनके द्वारा समर्थित ही खैरागढ़ विधानसभा उपचूनाव में होंगे विजेता ।

सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।

साल्हेवारा /राजनांदगांव : जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने अपने दो साल को बेमिसाल बताया है. क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्वाचित जिला पंचायत के सदस्य और बाद में कृषि आधारित महत्वपूर्ण विभाग, सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति का दायित्व मिला जिसे उन्होंने निभाने की अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की. 

स्वतंत्र प्रत्याशी -  कांग्रेस-बीजेपी जैसे दलों को हराकर राजनीति में आने के बाद उन्होंने अपने कार्य से बताया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि बिना राजनीतिक दल के समर्थन के भी कार्य कर सकते हैं. तथा जनता के बीच काम करने के लिए सिर्फ सही नजरिया, नीयत और उत्साह की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि जनता तो प्रेम करने के लिए तैयार रहती है, बस हमें संवेदशील होकर उनके सरोकारों से रिश्ता रखना है. जबकि उन्होंने अपने निर्वाचन के दौरान नागरिक समाज से कोई वादा या झूठे वचन नही कहे थे, वरन उन्होंने कहा था कि विकास के लिए हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे. 

मुख्य उपलब्धियां - 

विप्लव ने बताया कि पंचायतीराज के  मनरेगा मजदूरी मूलक कार्यों में 1 करोड़ से अधिक की स्वीकृति दिलाने में मदद किये. इसके साथ विकास निधि, डीएमएफ, समग्र विकास आदि योजनाओं से 90 लाख से अधिक के कार्य स्वीकृति करवाये और अपनी निधि से दे चुके हैं.


आमनेर प्रधानपाठ नदी में पुल-


 मुढ़ीपार अंचल को गातापर जंगल वनांचल क्षेत्र को शॉर्टकट रास्ते को जोड़ने वाली बरसों पुरानी मांग को जल संसाधन विभाग की सहायता से 1 करोड़ का रपटा-पुल निर्माण कराना, आवागमन-व्यापार और पर्यटन के दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण रहा. 


शिक्षा व्यवस्था पर 


विप्लव साहू ने अपने पारंपरिक पसंद और इरादे के अनुरूप शिक्षा विभाग में खास निगरानी और दौरे जारी रखी और जिले के कई स्कूलों में काफी दौरे किये. व्यवस्था में लापरवाही दिखने पर शिक्षकों और अधिकारियों को ताकीद की, जिला पंचायत के सदन में बात रखी. वहीं अच्छे प्रदर्शन के लिए कुछ स्कूलों और मास्टरों का उत्साह बढ़ाया. पुस्तकालय और हायर सेकेंडरी स्कूल के सायकल स्टैंड के लिए अपने निधि से स्वीकृति देने वाले पहले सदस्य बनें. 


पर्यावरण -


बदलते बिगड़ते जलवायु की तरफ ध्यान देते हुए खैरागढ़ विकासखण्ड में वृक्षारोपण हेतु अपनी निधि से 2 लाख और मनरेगा 12 लाख रु का फण्ड स्वीकृत कराया जो राज्य में अपनी तरह का विशिष्ट उदाहरण रहा. जिसकी देखरेख उद्यानिकी विभाग कर रही है. 


स्वास्थ्य और कोरोना काल


अपने स्वयं खर्च और गर्वित फाउंडेशन रायपुर के निर्माण सहयोग से कोरोना आपातकाल वर्षों में विप्लव साहू ने 10,000 से अधिक मास्क बांटे, और शासकीय अस्पतालों के सुविधा बढ़ाते हुए में ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुशंसा की.


आने वाले वर्षों में अपने काम की प्राथमिकता बताते हुए विप्लव ने बताया कि लोगों में युवाओं, महिलाओं के लिए शिक्षा, कॅरियर  और रोजगार पैदा करना ही उन्होंने प्रमुख लक्ष्य रखा है. उन्होंने सम्मानित जनता को अपने निर्वाचन के विनम्र आभार व्यक्त किया कि उनके प्रेम और भरोसे के कारण ही मजबूत और उत्साही बने हुए हैं.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad