खैरागढ़ - रायपुर से सरकारी शराब भरकर निकली ट्रक अनियंत्रित होकर शहर से सटे पेंड्री कला के पास पलट गई! घटना में ट्रक चालक को चोट आई है !जबकि वाहन के पूरी तरह उल्टा होने से शराब की कई पेटियां पूरी तरह टूट फूट गई !और सड़क किनारे बहने लगी शराब वाहन के पलटने से आवाजाही कर रहे लोगों ने इस दौरान जमकर शराब लूटी! घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची खैरागढ़ पुलिस ने वाहन को सुरक्षित किया और अपने कब्जे में लिया! घटना मंगलवार शाम 5:30 बजे की बताई गई है! पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक रायपुर से सरकारी शराब भरकर शराब दुकान जा रही मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमडी 8507 शहर से कुछ दूर पहले पेंड्री कला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई मौके पर पहुंची पुलिस रात में लोड किए गए शराब की स्टॉक की जांच में जुटी है ताकि पता चल सके की वहां से कितने शराब की पेटियां गायब हुई है !
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.