रतनपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर :--- रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक आज रेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में सर्व सम्मति से प्रेस क्लब का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बैठक में सभी पत्रकारों का कुशलझेप पूछते हुए सभी को बैठक में अपनी अपनी बात रखने की बात कहीं जिस पर कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने अपने विचारों को साझा किया सभी के विचार मंथन से कार्यकारिणी के नाम का मनोनयन किया गया
रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने प्रेस क्लब के कार्यकारणी के गठन की बात कही जिस पर सभी ने अपनी राय दी और सर्व सम्मति से संरक्षक उस्मान कुरैशी,आशीष शर्मा,जुगनू तंबोली,संजय सोनी,फिरोज खान,जितेंद्र साहू,उपाध्यक्ष -उमाशंकर साहू,मनमोहन,सचिव -वासित अली,सह सचिव राजू यादव,कोषाध्यक्ष-ताहिर अली एवं सदस्यगण संतोष सोनी (चिटटू), शेख वली उल्लाह,जागेश्वरकुंभकार,कान्हा तिवारी, सुधाकर तंबोली,हरीश मांडवा, पवन मिरी ,सुंदर दास परमेश्वर दास,महेश सूर्यवंशी, विनोद साहू के नामों पर मुहर लगाई गई है। वहीं आगामी बैठक में प्रेस क्लब के नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के लिए तिथि के निर्धारण की बात कही गई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.