Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, February 6, 2022

पीड़िता के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा जालंधर पंजाब से किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल 02 सिम लगा हुआ पुलिस ने किया जप्त।


पीड़िता के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा जालंधर पंजाब से किया गया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल 02 सिम लगा हुआ पुलिस ने किया जप्त।

अपराध व अपराधियों के इरादों को नाकामयाब करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थीया के द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात आरोपी के द्वारा मेरे मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर दिनांक 06/09/2021 को अपने व्हाट्सएप नम्बर से करीबन रात्रि 19/30 बजे तीन चार अश्लील अभद्र वासन मूलक फोटो विडियो भेजा था, जिससे मेरे द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम नहीं बताया था, भेजे गये मैसेस देखने के बाद मैं अपने आप को काफी अपमानीत महसूस कर रही थी, जिससे मुझे काफी मानसिक पीड हुआ है, तथा मैं आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही चाहती हूँ, की रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 740/2021 धारा-509 बी भा.द.वि. 67 आई टी एक्ट सन 2021 पंजीबद्ध कर उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार व उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के द्वारा थाने में टीम गठीत कर आरोपी के पता तलाश हेतू जिले में एवं जिले से बाहर रवाना किया गया। लगातार पता तलाश करने के बाद आरोपी हरबिन्दर सिह पिता स्व. अजेब सिह उम्र 25 वर्ष साकिन अकलपुर थाना फिलौरा जिला जालंधर पंजाब को धर दबोचने में सिटी कोतवाली पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ है। आरोपी हरबिन्दर सिह पिता स्व. अजेब सिह उम्र 25 वर्ष से अपराध के सम्बंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया गया, तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल 01 नग APPO A1K CPH 1923 के कम्पनी का जिसमें ( 1 )AIR TEL 4G कंपनी का सिम, (2) JIO 4G कंपनी का सिम लगा हुआ मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप.निरीक्षक आशीष सिंह, czआरक्षक गोपाल राजपूत, आरक्षक सुधीर शर्मा, एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

 CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad