ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
बस्तर सांसद दीपक बैज ने आज सुबह से ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ जौनपुर सदर विधानसभा के पोटरिया में प्रत्याशी नदीम जावेद के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ माडल की जमकर सराहना की बैज ने कहा आज हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार गौधन योजना के अंतर्गत गाय के गोबर बेचकर भी लोगो को आय मिल रही है पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं आवारा पशुओ की बढ़ रही संख्या में रोकथाम करने हेतु योजना को राज्य में लागू किया गया है,जबकि केंद्र सरकार ने केवल युवाओं के साथ छलावा ही किया है वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में रोजगार की कमी नही पोलिस भर्ती,शिक्षक भर्ती,पियुन भर्ती के माध्यम से लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है।केंद सरकार ने कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों को पैदल सड़को पर छोड़ दिया।हमारी सरकार ने उन मजदूरों को सही सलामत उनके घर पंहुचाने का किया,केंद्र सरकार ने किसानों के सात छलावा किया देश के लाखो किसान साल भर से तीन काले कृषि कानून के खिलाफ सड़को पर उतरे कई किसान भाई शहीद हुए लेकिन अब इसका जवाब आपको अपने मतों से देना है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.