कोटा पुलिस द्वारा अवैध रूप से स्कूटी में घूम-घूम कर गांजा बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
कोटा....वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा जिले में अवैध गांजा बिक्री कर्ताओं के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा स्कूटी में घूम घूम कर गांजा बेचने वाले आरोपी के कब्जे से 800 ग्राम गांजा जप्त।विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 23.02.2022 को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम गनियारी वर्मा मोहल्ला के पास लखन यादव नाम का व्यक्ति अपने हीरो मेस्ट्रो स्कूटी क्रमांक सीजी 10 ए एल 9655 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है एवं घूम घूम कर बिक्री कर रहा है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा द्वारा ग्राम गनियारी पुलिस टीम भेजा गया जहां मुखबिर के बताए स्कूटी चालक से पूछताछ किया जो अपना नाम लखन यादव पिता गंगाराम यादव उम्र 45 साल साकिन चोर भट्टी थाना सकरी बताया संदेही लखन यादव से पूछताछ पर स्कूटी के डिक्की में एक सफेद रंग का तात का थैला जिसके अंदर प्लास्टिक पॉलिथीन में भरी गांजा मिला वजनी 800 ग्राम होना पाया गया ।अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी लखन यादव के कब्जे से 800 ग्राम गांजा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.