जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम, सफाई कर्मचारियों के साथ पहुंचे नगर निगम आयुक्त से मिलने आयुक्त ने किया आश्वस्त।
राजनांदगाँव :- सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को जानने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने सफाई ज़ोन प्रभारी से बात की थी ,जिसमे ज़ोन प्रभारी ने झूठा अस्वासन देकर पुनः सफाई कर्मयो के साथ वही सुलूक किया।
जिसके फलस्वरूप आज जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम व सफाई कर्मचारियों ने निगम आयुक्त श्री चतुर्वेदी जी से मिलकर अपनी बात रखी जिसमे निगम आयुक्त ने उनका काम करवा दिया तथा कलसे पुनः उनका वार्ड का कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।
जिसमे सफाई कर्मचारियों ने शमसुल आलम व आयुक्त श्री चतुर्वेदी जी का धन्यवाद किया है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ ,जिला महासचिव जफर खान ,ब्लॉक अध्यक्ष देव सिन्हा आदि कार्यकर्ताओ के साथ सफाई कर्मचारियों में से यश रगड़े, रखमणि साहू आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
CNI News के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.