गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन लखनादौन जिला सिवनी के द्वारा जिला सिवनी अंतर्गत लखनादौन महाविद्यालय में विगत वर्षों से स्टेशनरी ना मिलने के कारण समस्त कॉलेज छात्र छात्राओं और जीएसयू लखनादौन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जय प्रसाद सलाम की रिपोर्ट
उपरोक्त विषय अन्तर्गत लेख है कि जिला सिवनी अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय लखनादौन मैं विगत वर्षों से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष महाविद्यालय विभाग द्वारा मिलने वाली स्टेशनरी अभी तक विद्यार्थियों को उपलब्ध नही हो पा रही है।
विगत वर्ष 2020 से वर्तमान वर्ष तक स्टेशनरी ना मिलने के कारण विद्यार्थियों को पढाई करने मैं बड़ी ही कठनाई जा रही है। वर्तमान समय मैं चल रहे ओपन बुक के तहत सी.सी.ई. पेपर जिसमें विद्यार्थियों के पास बुक उपलब्ध ना होने से अथक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और आगामी समय में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा विद्यार्थियों के समक्ष बडा ही चिंता का विषय बना हुआ है।
समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए जी एस यू द्वारा जल्द से जल्द 7 दिवस के अन्दर इस प्रकार की समस्याओं का सामाधान समस्याओं का निराकरण ना होने पर समस्त विद्यार्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे पदाधिकारी *GSU ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान ककोडिया, जिला सचिव दुर्गेश उईके,एडवोकेट शिव चंद्रवंशी, ब्लॉक प्रभारी रामकिशोर उईके, ब्लाक महासचिव सुमित भवदिया, मीडिया प्रभारी रविंद्र मरावी,सदस्य शैलेश यहके, उपाध्यक्ष गोविंद उईके, कोषाध्यक्ष सतो सैयाम,लालू प्रसाद इनवाती, नेहा ककोडिया, रेशमा इरपाचे, ओम प्रकाश परते,हल्के उईके,अक्षय अरेबा,सोनम सैयाम,अंबेश परते,संध्या मरावी,नेहा भलावी एवं समस्त कॉलेज छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.