चेतावनी के बाद भी अगर व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो चालानी कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा...
दुर्ग 5 फरवरी। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अतिक्रमण व उड़नदस्ता टीम ने आन शनिवार को इंदिरा मार्केट से स्टेशन रोड जाने वाले मुख्य मार्ग पर कार्रवाई की और सड़क मार्ग को बाधित कर
व्यवसाय करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए सड़क मार्ग से अपने सामान को हटाने की चेतावनी दी जिसके तहत निगम टीम सिटी मॉल भी पहुंचे और सड़क मार्ग पर सीडी बनाकर घर संसार सेल में जाने का रास्ता बनाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और तत्काल सीढ़ी हटाने के निर्देश दिए
इस मौके पर दुर्ग नगर निगम के उड़नदस्ता के प्रभारी शिव शर्मा ने बताया कि निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सड़क बाधित करने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही है
उन्होंने कहा कि उनकी चेतावनी के बाद भी अगर व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो चालानी कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता व उड़नदस्ता प्रभारी शिव शर्मा व निगम के टीम बड़ी संख्या में मौजूद थे।
लुकेश साहू सी.एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.