मोदी सरकार का दसवां एवं केन्द्र के वर्तमान कार्यकाल का चौथे बजट देश के युवा ,किसानों ,महिलाओं , वंचितों व सभी वर्गों के लिए लाभदायक-- देवेन्द्र जायसवाल
डौंडीलोहारा--भाजपा के जिला महामंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य देवेन्द्र जायसवाल ने केन्द्र के मोदी सरकार के मौजूदा चोथै बजट को समृद्ध व सुनहरे भविष्य का भारत का बजट बताया उन्होंने आगे कहा कि यह चुनावी बजट कदापि नहीं है पिछली कई सरकारें हमेशा आगामी चुनाव में अपने दल को लाभ पहुचानें के लिए लोक लूभाने बजट पेश करते थे लेकिन मोदी जी लिक से हट कर देश के लिए बजट पेश किया है,।
जिससे भविष्य में देश का सेहद कुशहाल होगा इस बजट में किसानों के उपयोग आने वाले औजारों को सस्ता कर किसानों को राहत देने कार्य किये है वहीं विद्यार्थियों के आनलाईन पढाई करने के लिए मोबाइल को सस्ता की गई है, 05 जी सर्विस भी प्रारंभ की जावेगी वहीं डिजिटल इंडिया के बाद डिजिटल कैरैंसी का प्रादुर्भाव किया जा रहा है जिससे देश आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी, पहाड़ी प्रदेशों के चौमुखी विकास के लिए पर्वत माला परियोजना का शुभारंभ करना भी
एक अच्छा संकेत है इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए आय कर छूट देना व आयकर में बढोत्तरी न करना भी मोदी सरकार की संवेदनशीलता का परिचय दिया है जो कि बहुत बढ़िया व सराहनीय है।
CNI News डोंडी लोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.