जनसुनवाई में 102 आवेदकों की सुनी गई समस्यायें
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 15 मार्च 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर, श्री राहुल नायक ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के दिये । आज की जनसुनवाई में कुल 102 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।
जनसुनवाई में लालबर्रा विकासखंड के ग्राम कोपे का नरेश बंसोड़ शिकायत लेकर आया था कि ग्राम कोपे की पंचायत में सरपंच एवं सचिव द्वारा भारी भष्ट्राचार किया जा रहा है। इसकी जांच की जाये और जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जाये। किरनापुर तहसील के ग्राम धड़ी का केवल पिता पुसाराम शिकायत लेकर आया था कि उनके गांव के रति पिता गरीबदास के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। लेकिन उसके द्वारा आवास उस स्थान पर नहीं बनाया जा रहा है, जहां के लिए आवास स्वीकृत हुआ है। रति पिता गरीबदास द्वारा शासकीय भूमि जो कि छोटे झाड़ के जंगल के नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है, उस पर अपना मकान बना रहा है। ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत दड़ेकसा के अंतर्गत ग्राम छुईढोडा के ग्रामीण उनके गांव के मांदोकछार टोला में पीने के पानी के लिए हेंडपंप खनन कराने की मांग लेकर आये थे।
कटंगी तहसील के ग्राम सीताखोह के मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राही इस योजना में उन्हें दिया गया आवास ऋण माफ करने की मांग लेकर आये थे। किरनापुर के मदनमोहन पाराशर शिकायत लेकर आये थे कि ग्राम पंचायत आमगांव के निवासी संतुलाल खैरवार के परिवार में 06 सदस्य है और उनका नाम बीपीएल सर्वे सूची में शामिल है। उनके परिवार की श्रीमती पुष्पा खैरवार उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है, दूसरे सदस्य रूपलाल खैरवार साक्ष्य कम्प्यूटर के संचालक है और विगत 09 वर्षों से किरनापुर में निवासरत हैं, उनके पास फोर व्हीलर गाड़ी और दो मंजिला मकान भी है। इसके बाद भी इस परिवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व राशन योजना का लाभ लिया जा रहा है। अत: इन लोगों से शासकीय योजना का लाभ वापस लिया जाये। बालाघाट तहसील के ग्राम बगदरा का जीवनलाल भगत अपना नाम बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग लेकर आया था।
जनसुनवाई में वारासिवनी तहसील के ग्राम बासी की पुष्पा भलावे शिकायत लेकर आयी थी कि उसके पति रोशनलाल भलावे की 08 मई 2021 को कोरोना से जिला चिकित्सालय बालाघाट में मृत्यु हो गई है। लेकिन उसे अब तक कोविड से मृत्यु के प्रकरण में दी जाने वाली राहत राशि नहीं मिली है। अत: उसे शीघ्र राहत राशि प्रदान की जाये। बालाघाट तहसील के ग्राम आंवलाझरी का लालचंद माहुले शिकायत लेकर आया था कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल था। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उसे सूचना दिये बगैर उसका नाम इस सूची से काट दिया गया है। अत: उसका नाम पात्रता सूची में पुन: शामिल कर आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। लालबर्रा तहसील के ग्राम सूरजाटोला का छप्पनलाल नगपुरे शिकायत लेकर आया था कि सरपंच अरविंद मर्सकोले द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और उससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली का पंच राजू चंदेले शिकायत लेकर आया था कि ग्राम पंचायत द्वारा वार्ड नंबर-09 में मेन रोड से आशिष के घर तक 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य बहुत ही घटिया स्तर का कराया जा रहा है और गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सरपंच एवं उसका पति पंच को धमकी देता है कि कोई शिकायत करेगा तो उसे एससी-एसटी एक्ट में फंसा दिया जायेगा। खैरलांजी तहसील के ग्राम बिटोड़़ी के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनकी ग्राम पंचायत द्वारा चांदमारी तालाब एवं अन्य कार्य कराये जा रहे हैं और हर दिन 50 मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरी जा रही है। अत: इसकी जांच की जाये।
बालाघाट तहसील के ग्राम कोचेवाड़ा की श्यामवती बाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसका पति तामसिंह उईके लामता थाने में होमगार्ड के पद पर पदस्थ है। पिछले 01 वर्ष से उसका पति दूसरी महिला रामबती बाई के साथ लामता में किराये के कमरे में साथ में रह रहा है। श्यामवती बाई का कहना है कि उसके 05 बच्चे है और पति द्वारा जीवन निर्वाह के लिए उसे कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। अत: उसे पति का आधा वेतन प्रदाय किया जाये। लालबर्रा तहसील के ग्राम बिरसोला के पूर्व सरपंच संजय कातुरे शिकायत लेकर आये थे कि बिरसोला से बोट्टे-ह मार्ग का जून 2019 में डामरीकरण किया गया है। अब यह सड़क उखड़ गई है और सड़क पर गड्ढे हो गये है। जबकि ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत की 03 साल की गारंटी है। अत: संबंधित विभाग को निर्देशित कर इस सड़क की मरम्मत शीघ्र करायी जाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.