स्वच्छता अभियान 2022 की तैयारियों का जायजा लेने सिवनी पहुँचे नगरीय प्रशासन के ज्वाइंट डायेक्टर
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सिवनी।। दिनांक 29/03/2022 को जबलुपर से सिवनी पहुंचे नगरीय प्रशासन के ज्वाइंट डायरेक्टर महोदय के द्वारा नगरीय क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की विभिन्न तैयारियां का जायजा लिया गया जिसमें कबाड़ से जुगाड़, टिंचिंग ग्राउंड निरीक्षणए रात्री और सुबह की सफाई का निरीक्षण किया गया वहीं बेस्ट टॉयलेट्स, लाइब्रेरी गार्डन आदि का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे व स्वच्छता अभियान नोडल अधिकारी सुश्री बिंदेष्वरी पंद्रे की संयुक्त टीम मौके पर उपस्थित रहें।
सीएमओ श्री पांडे द्वारा जेडी महोदय को अवगत कराया गया कि नगर में सफाई अमले के द्वारा नियमित सफाई की जा रही है। बडे़ नाले एवं नालियों को साफ कर कचरा एवं गंदगी दूर की जा रही है। सड़को को साफ किया जा रहा है, नालो एवं नालियों से निकलने वाले कचरे एवं मलबो को टैक्टर ट्रालियों के माध्यम से उठवाया जा रहा है।
इसके पश्चात् सीएमओ नवनीत पांडे राजस्व कार्यायल में आयोजित सामुदायिक भवनों एवं बबरिया घास बीड़/प्लाट की ठेके की नीलामी प्रक्रिया में पहुँचे जिसमें बबरिया घास बीड़/प्लाट नंबर 04 एवं 05 की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई बबरिया घास बीड प्लाट नंबर 4 को 48,300 रूपये की बोली लगाकर श्री अभिलाष क्षत्रिय एकता कालोनी सिवनी के द्वारा ठेका लिया गया एवं प्लाट नंबर 5 को 1,77,100 रूपये की बोली लगाकर श्री नंदकिषोर चंद्रवंशी निवासी राघादेही के द्वारा ठेका लिया गया। वहीं सामुदायिक भवनों की नीलामी में किसी भी ठेकेदार के द्वारा बोली नहीं लगाई गई। बबरिया घास बीड नंबर 1,2,3 की तथा सामुदायिक भवनों के ठेके की नीलामी की प्रक्रिया 31 मार्च 2022 पुनः रखी गई है। जिसमें इच्छुक ठेकेदार भाग ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.