Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 31, 2022

मेसी डायना ट्रेक किसान सम्मेलन का विशाल कार्यक्रम संपन्न

 मेसी डायना ट्रेक किसान सम्मेलन का विशाल कार्यक्रम संपन्न


 सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सिवनी - जिले के किसान भाईयों को अच्छी फसल एवं सुलजता से कार्य करवाने के लिए राय ब्रदर्स एवं मां रेवा ट्रेक्टर्स के संंचालक के द्वारा आज जबलपुर रोड स्थित ग्राउंड में मेसी डायना ट्रेक के किसान सम्मेलन का आयोजन कराया जिसमें जिले के सैकड़ो किसान भाईयों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया एवं सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर किसान भाईयों ने हिस्सा लिया एवं अपनी भागाी दारी निभाई,कार्यक्रम के दौरान किसान भाईयों के लिए एक लक्की ड्रा का आयोजन किया गया


एवं ११ लोगों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरूस्कृत किया गया एवं सभी पधारे किसान भार्ईयों को एक निश्चित उपहार से सम्मानित किया गया,मां रेवा गु्रप के डॉयरेक्टर संजय राय ने बताया के पिछले कई वर्षो से हम किसान भाईयों के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें ट्रेक्टर की सर्विस देरहे हैं हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक किसान भाई को अच्छी से अच्छी संर्विस मुहैया कराना एवं अच्छे से अच्छे मॉडल उपलब्ध कराना,हमारे किसान भाईयों को कार्य के दौरान ट्रैक्टर में कोई भी समस्या आती है तो हमसे कॉल करके संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराते हैं और हमारे द्वारा मिस्त्री उनके गृह निवास में ही भेजकर समस्या का निवारण कराते हैं कुछ महीनों के अंतराल में हमारे द्वारा सर्विस केंप का आयोजन किया जाता है जिसमें किसान भाई अपने ट्रेक्टर की सर्विसिंग करा सकते है एवं उस दौरान भी हम अपने किसान भाईयों को अलग अलग तरीके से फायदा देते है जैसे सर्विस चार्ज में १० प्रतिशत एवं अलग अलग उपकरण पर छूट मुहैया कराई जाती है जिससे किसान भाई को फायदा तो होता ही है और उनका हम पर विश्ववास और अटूट हो जाता है , कार्यक्रम के दौरान सिवनी विधायक मुनमुन राय,सिवनी थाना प्रभारी महादेव नागौतिया,जितेन्द्र सिंह,राधेश्याम रघुवंशी,नितिन साहू,नंद गोपाल राय,संतोष गुप्ता,प्रदीप चौधरी,शेर सिंह,कुलदीप जी,ब्रजेश कुशवाहा,मनोज जी,आशुतोष निगम, उपस्थित थे।

प्रदीप चौधरी (ए.एम सेल्स)ने बताया 

टेफे कंपनी के एरिया मैनेजर ने बताया मैसी टेफे कंपनी १९६० से इंडिया में प्रोडक्शन कर रही है और वर्ड में नंबर 1 स्थान पर हमने अपनी जगह बनाई हुई है और समय का बदलाव बढ़ रहा है नई नई टेक्नॉलाजी आ रही है, जमीनों की हार्डनेस बढ़ रही है इसके लिए हमने आज मैसी डायना उत्सव है इसमें हमारे नए टेक्ट्रर की सीरीज डायना ट्रेक लांच किया है इसमें खूबियां जो है एडजसटेबल फॅ्रंट एक्सल,कार्मसियल में भी इसका फायदा अधिक से अधिक फायदा ले सकता है एक्सल का साईज छोटा बड़ा कर सकते हैं हमने २४ स्पीड के साथ यह टे्रक्टर लांच किया है जिससे किसान भाई जल्दी चक्कर लगाकर कम तेल में ज्यादा काम कर सके।

राधे श्याम रघुवंशी ने बताया

 आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये था कि मेसी डायना ट्रेक के मॉडल का प्रदर्शन एवं जिले के किसान भाईयों को मॉडल की खूबियां से अवगत कराना,डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से किसानों को समझाना था,शुरू में हमने ट्रेक्टरों का डिस्प्ले किया,एक एम आई डी एरिया बनाया था,जिसमें सभी ट्रेक्टरों का संचालन करके दिखाया,मेसी ने किसान भाईयों के लिए क्षमता से भरा,खुबियों वाला एवं नया मॉडल मेसी ७२३५ लांच किया जिसमें हमने ३ ट्राली चला कर दिखाई मेसी का जो टे्रक्टर है किसान भाईयों के लिये ऐंसा टे्रक्टर है जिसमें हर उपकरण फिट होता है आज हमने मेसी की जितनी भी रेंज है १८

हास पावर से लेकर ७५ हास पावर तक जितनी भी रेंज है सभी ट्रेक्टरों के बारे में किसान भाईयों को अवगत कराया,

शेर सिंह जी (डेमो) ने बताया -

मेसी ट्रैक्टर किसान के लिए क्यों फायदेमंद है - सिंह ने बताया किसान को ट्रैक्टर में क्या चाहिये डीजल कम खाना चाहिये,रिपेयर्स सस्ता होना चाहिये,और ताकत टार्क उसमें ज्यादा होना चाहिये ये तीनों गुुण इस ट्रक्टर में आपको मिलेंगे ,गैर में मेन लॉस पावर है गैर में मेनलॉस पावर है हाईड्रोलिक जो मेसी में लगाई जाती है वो वर्ड की नंबर वन हाईड्रोलिक है जिसमें सेंस बहुत ज्यादा फास्ट करती है उसके कारण वो डीजल भी बचाती है जुताई एक लेबल में करती है जिस कारण किसान भाई को फसल भी ज्यादा मिलती है,इसके जो पार्टस हैं  वह कंपनी खुद बनाती है और दुसरी कंपनी को भी सप्लाई करती है एवं किसान भाईयों को सर्विसिंग के दौरान इसका फायदा मिलता है शेर सिंह जी ने बताया कि हम जो किसान भाईयों को ट्रैक्टर मुहैया कराते है उसमें अन्य ट्रैक्टरों के अलावा कई एक्सट्रा टेक्रालॉजी के साथ मुहैया कराते हैं एवं इन खूबियों के साथ हमारा ट्रेक्टर जो अन्य ट्रेक्टरों से एक से डेढ़ लाख रूपये मंहगा होना चाहिये परंतु हम उन्हें अन्य ट्रेक्टरों के दाम में ही उपलब्ध करा रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad