महिलाओं के मान-सम्मान से ही होती है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान : मुख्यमंत्री श्री बघेल
लोकवाणी (आपकी बात- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ) की 27वीं कड़ी प्रसारित
मुख्यमंत्री ने ‘छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार‘ विषय पर की बात
सफलताओं की चोटियां फतह कर रही हैं छत्तीसगढ़ की बेटियां
कौशल्या मातृत्व योजनाः दूसरी बेटी के भी जन्म पर 5000 रूपए की राशि
तीन वर्षों में सामर्थ्यवान हुई प्रदेश की महिलाएं
छत्तीसगढ़ में धरती, प्रकृति, परंपरा और नारी का हो रहा भरपूर सम्मान
अपनी परंपरा, संस्कृति और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़
वर्ष 2020-21 में लैंगिक समानता के लिए छत्तीसगढ़ को मिला प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ में गांवों से शहरों तक तथा सरकारी नौकरी से लेकर स्व-रोजगार तक हर जगह महिलाओं की तरक्की के लिए खुले रास्ते
छत्तीसगढ़ महिला कोषः अब तक 39 हजार समूहों को 9500 करोड़ रूपए से अधिक के ऋण का वितरण
महिला हेल्पलाईनः टोल फ्री नम्बर 181 संचालित
सरकारी पदों में भर्ती के लिए महिलाओं को 30 प्रतिशत का आरक्षण
छत्तीसगढ़ में बेटियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक निःशुल्क शिक्षा की सुविधा
कवर्धा, 13 मार्च 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से आज प्रसारित रेडियोवार्ता लोकवाणी की 27वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार‘ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के मान सम्मान से ही हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान होती है। इसे हम सभी को गहराई से समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान करने वाला समाज ही संस्कारी समाज होता है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को भरपूर सम्मान दिया जा रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं और बेटियां अब बड़े लक्ष्य लेकर निकल पड़ी है, जिसे आगे बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता। कवर्धा नगर पालिका परिसर में इस लोकवाणी कार्यक्रम सूनने के लिए नगर के जनप्रतिनिधि एवं आजजन भी शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री मुकंद माधव कश्यप, पार्षद श्री भीखम कोसले, एल्डरमेन श्री देवराज पाली,पार्षद पार्षद श्री सुनिल साह, संतोष यादव, श्री राजेश गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस लोकवाणी कार्यक्रम से हमें राज्य शासन द्वारा प्रदेश के हित किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को जानने अवसर भी मिलता है। यह एक अच्छी पहल भी है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.