नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल का धूमधाम से मनाया जन्मदिवस
ऐतिहासिक रहा मुन्ना भैया का जन्म दिवस
सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
C n I news narsinghpur sanjay sahu
गोटेगांव मध्यप्रदेश शासन के पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल का 58 वां जन्मदिवस सहयोग क्रीड़ा मंडल के आह्वान पर धूमधाम से आयोजित किया गया ।
दिनांक 10 मार्च दिन गुरुवार को स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस सहित विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक ,धार्मिक, शैक्षणिक एवं खेल संगठनों द्वारा श्री पटेल का नागरिक अभिनंदन किया गया। नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के जन्म दिवस पर गोटेगांव नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित प्रबुद्ध वर्ग के नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में नेता द्वय का आगमन श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर में हुआ जहां पर नगर देवता की पूजन उपरांत स्टेडियम ग्राउंड मे शिव मंदिर में पूजन करते हुए कन्या पूजन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
*केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह ने सहयोग क्रीड़ा मंडल की ली बैठक*
इस अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड में सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सिर्फ प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमारा संकल्प पूर्ण नहीं होगा, हमारे संगठन का मूल लक्ष्य परंपरागत खेलों में बच्चों को प्रशिक्षित करना है साथ ही स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जगह दिलवाना है।
*श्री पटेल का भाजपा,कांग्रेस सहित अनेक संगठनों किया नागरिक अभिनंदन*
नागरिक अभिनंदन के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं नरसिंहपुर विधायक श्री जालम सिंह पटेल ने उपस्थित वरिष्ठो का आशीर्वाद लिया। नागरिक अभिनंदन के प्रारंभ में सर्व ब्राह्मण सभा गोटेगांव द्वारा वैदिक रीति से नरसिंहपुर विधायक का अभिनंदन किया गया एवं विप्र समाज की ओर से उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई । नागरिक अभिनंदन में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ता गण सम्मिलित थे।
अपनी सर्वदलीय स्वागत से अभिभूत नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की शुभकामनाएं सार्वजनिक जीवन की सफलता में उपयोगी है। जन आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से माननीय सेवा के कार्यों को और बेहतर ढंग से संपादित करने में प्रोत्साहन मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सतीश अग्रवाल द्वारा किया गयाः
सहयोग कीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा समस्त सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों की उपलब्धता हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.