पैलीमेटा _शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा के बच्चों द्वारा प्रति शनिवार को योग, ध्यान की कक्षा के बाद विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाती है।
प्रति शनिवार को सभी बच्चों को मौखिक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया जाता है।जिसमें बच्चें अपने पाठयपुस्तक के अतिरिक्त बाहर की गीत,कविता,कहानी का प्रदर्शन करते हैं।
साथ ही प्रत्येक सप्ताह कुछ विशेष चुनौतियां भी दी जाती है।जिसे बच्चे स्वीकार करते हुए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हैं।इस शनिवार को कक्षा चौथी /पांचवी की कक्षा शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा कामड़े ने बच्चों को अपने आसपास की पेड़ पौधों की पत्तियों से जो भी बना सकते हो बनाकर लाना बोली तो आज बच्चों ने पत्तियों से फूल,फल,पशु,घर,गणेश,पानी के अंदर व बाहर रहने वाले जीव जंतु बनाकर लाए थे।
सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में अपनी बात कहे।संकुल समन्वयक श्री उपेन्द्र देवांगन,प्रधान पाठक श्री शिवरेखा साहू, कक्षा शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा कामड़े,नवाचारी शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.