डोंगरगांव
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम मोहड़ में सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती
जागृति चुन्नी यदु जिला पंचायत सदस्य ,जिला राजनांदगांव, अध्यक्षता चुन्नी यदु पूर्व सभापति जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं विशेष अतिथि के रूप में भईया लाल देवांगन जी उपस्थित थे।कार्यक्रम में श्रीमती जागृति चुन्नी यदु के कर कमलों द्वारा दसवीं की छात्राओं को पिछले सत्र 2020-21 का निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण किया गया । इसके पूर्व वितरण कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के तैलचित्र पर तिलक लगाकर ,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । समस्त अतिथियों के स्वागत के पश्चात श्रीमती जागृति चुन्नी यदु जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को सभी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये यह योजना बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है ।
पुराने समय मे लड़कियां सिर्फ शाला आने जाने की सुविधा न मिल पाने के कारण ही शाला की पढ़ाई अधूरी छोड़ दिया करती थी । जिसके कारण उनकी योग्यता में कमी आ जाती थी । जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय नौकरियों से वंचित हो जाती थी । किन्तु वर्तमान समय अब लड़कियां पीछे नही है । वे अब हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है । इसी के परिणाम स्वरूप शालाओ में भी लड़कियों की संख्या लड़को से अधिक होती जा रही है । यह हमारे समाज के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है कि आगे चलकर ये ही हमारे समाज को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगी और साथ ही उन्हें परीक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में श्रीमती आशा भूषण देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत मोहड़,श्री भैय्या लाल देवांगन अध्यक्षशा. उ. मा. विद्या.के जन भागीदारी प्रबंध समिति अध्यक्ष ,समिति के सदस्य श्री रंजित बंजारे के साथ साथ शाला के स्टाफ श्रीमती संध्या साहू,श्रीमती गौत्री माहला, श्रीमती करुणा साहू,श्रीमती सागर कुर्रे,श्रीमती मिताली कटकवार,श्रीमती मीनाक्षी वैष्णव,श्रीमती सविता मेश्राम,श्रीमती ज्योतिबाला देवांगन, श्रीमती मोनिका गुप्ता,श्री तिलकराम नागवंशी,श्री दौलतराम आँचले,श्री लखन लाल सिन्हा, चिम्मन सिंह साहू,श्री राजाराम देवांगनएवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे । उक्त जानकारी शाला के पी टी आई भूपेश यदु ने दी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.