जल्द ही गरीबों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं मुफ्त जारी करेंगी धन्वंतरी बायोसाइंस
मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा 13 मार्च 2022:- हमारे भारत की धरोहर है आयुर्वेद:- विजय साहू भाटापारा क्षेत्र में धन्वंतरी बायोसाइंस का संकल्पित "बीमारी मुक्त भारत" अभियान निरंतर जारी है टीम इंफिनिटी भाटापारा के लीडर विजय साहू का कहना है कि बढ़ती महंगाई में लोग हजारों, लाखों रुपए खर्च कर अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे में गरीब परिवार के लोगों का क्या होगा बढ़ते प्रदूषण संक्रमण से आज हर घर में एक व्यक्ति किसी प्रकार की शारीरिक समस्या से जुझ रहा है ऐसे में हमारे भारत के धरोहर आयुर्वेदा मेडिसिन के माध्यम से अपना इलाज करा पाए इसी उद्देश्य से गांव-गांव हर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, क्योंकि धनवंतरी आयुर्वेदा बड़ी-बड़ी समस्याएं जैसे बवासीर, मिर्गी, पथरी, थायराइड, चर्म रोग, महिलाओं के मासिक धर्म संबंधित समस्याओ के निदान व ऑर्गेनिक खेती में सफल हुआ है, हमारी टीम लगातार आम लोगों तक पहुंच कर जागरूक कर रही हैं, आयुर्वेदिक मेडिसिन का सेवन करने से अनावश्यक रासायनिक दवाओं से जो शरीर को नुक्सान होता है उससे बचा जा सकता है, आगे हमारी टीम इन्फिनिटी आयुर्वेदिक स्वदेशी प्रशिक्षण, स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेट केंद्र, फ्री हेल्थ चेकअप जैसी निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी। उक्त अवसर पर पवन यादव व गोवर्धन यदु सामिल रहे।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.