घोटिया में पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन एवं किसान प्रशिक्षण हुआ संपन्न
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर-डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल के ग्राम घोटिया में विकास गति को आगे बढ़ाते हुए एवं घर घर में पानी पहुंच सके जिसके लिए पानी टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार का भूमि पूजन किया गया जिसके तत्पश्चात कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए एवं किसान न्याय योजना तथा उचित फसल प्रबंधन के बारे में उपस्थित किसानों को प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सरपंच संजय उईके, महेद्र रायखेरे, कपिल पालिवार, जिगर भाई, एवं कृषि अधिकारी एस एस रावत, व ग्राम सेवक चंद्रेश्वर, उपसरपंच अंजोरी राम, ग्राम पटेल रेखराम यादव ,सुखराम मंडावी ,नरोत्तम नेटी, डेरहू राम, पंच गोपाल उईके, ईश्वर उईके, भजन राम, अमेरिका बाई ,किरण बाई, सुशीला बाई , दयाराम, गंगाराम मंडावी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.