मानसिक विक्षिप्त महिला का शव नाले में मिला,पुलिस जांच मे जुटी
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।जिले के रूपझर थाना अंतर्गत सोनेवानी पुलिस चौकी के ग्राम कुल्पा उस्काल नाले में बुधवार सुबह एक महिला का शव दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त ग्राम कुल्पा निवासी ज्योति पति रायसेन मरकाम (35) के रूप में हुई है। बताया गया कि ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास नाले में महिला का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी में दी गई।प्रथम दृष्टया पानी मे डूबने से मृत्यु की संभावना जताई जा रही है।बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, बचपन से उसे मिर्गी के दौरे आते थे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतका के नाले के पास पहुंचते ही मिर्गी का दौर आ गया होगा, जिससे उसकी नाले में डूबने से मौत हो गई। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौका स्थल पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की जांच हर विन्दु पर की जा रही है।जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.