एसडीओ (वन)मोहम्मद माज़ के सम्मान में आयोजित किया गया विदाई समारोह
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।बैहर उपवन मंडल अधिकारी के पद पर रहते हुए अपने मिलनसार व हँसमुख स्वभाव के धनी मोहम्मद माज के विदाई समारोह में पूरा बैहर मंडल वन अमला एकत्र होकर अपने चहेते अधिकारी के विदाई समारोह में दुःखी मन से सम्मिलित था।एक तरफ एक ईमानदार व अच्छे अधिकारी से बिछड़ने का गम था तो दूसरी तरफ एसडीओ से डीएफओ बने अपने साहब के लिए खुशी भी थी।श्री माज प्रशिक्षु के तौर पर सफलता पूर्वक एक वर्ष के कार्यकाल को यादगार बनाकर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने मूल पद वन मंडलाधिकारी के रुप में जिला भिंड की कमान संभालेंगे । एक वर्ष की प्रशिक्षु अवधि के दौरान अपने कार्यप्रणाली और सरल,सहज व्यक्तित्व के धनी श्री माज न सिर्फ बैहर बल्कि समूचे जिले के वन अधिकारी व कर्मचारियों के दिलो मे खास जगह बनाने में कामयाब रहे।श्री माज की ईमानदारी की मिसाल देते नही थकते वन कर्मचारी,यही कारण है
कि इस विदाई सम्मान समारोह में उपवन मंडल बैहर- बिरसा के स्टाफ के अलावा उकवा रेंज , उत्पादन व बफर जोन के आला अधिकारी व वनपरिक्षेत्र अधिकारियों ने भी शिरकत किया । मोहम्मद माज़ के उज्जवल भविष्य की कामना और वर्तमान उनके कार्यकाल का अनुभव को बारी बारी से व्याख्यान कर समस्त वन कर्मियों ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया।इस विदाई समारोह में वन परिक्षेत्र अधिकारी पुर्व बैहर( सा ) श्री एस के पन्द्रे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर (सा) शशांक वर्मा , वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिरसा-दमोह शिवमपुरी गोस्वामी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा ( सा ) नितेश धुर्वे ,वनपरिक्षेत्र अधिकारी द उकवा आषुतोष सिह, अतिरिक्त वनपरिक्षेत्र अधिकारी महोदया सुश्री प्रियंका बाथम (उत्पादन) , परिक्षेत्र अधिकारी रोहित चतुर्वेदी (उत्पादन) ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा अच्छे भविष्य,उत्तम स्वास्थ्य व उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना करते हुए पुष्प गुच्छ वह उपहार भेंट कर श्री माज़ को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.