खैरागढ़-तीन हजार से अधिक युवा वोटर बदलेंगें विधानसभा की तस्वीर
पिछले चुनाव के मुकाबलें तीन साल में ही विधानसभा में बढ़ गए 10 हजार मतदाता
| खैरागढ़ । विधानसभा उपचुनाव में इस बार भी युवा मतदाता ही प्रत्याशियों के भाज्य का फैसला करेंगें । इस बार हो रहे विधानसभा उपचुनाव में युवा वोटरों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले तीन सालों में ही विधानसभा में 3712 युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए है। ये युवा वोटर 18 से 19 वर्ष के है जो लगभग पहली बार विधानसभा के लिए मतदान करेंगें। पिछले दो विधानसभा चुनाव में हारजीत का फैसला काफी कम मतों से हुआ है । ऐसें में युवा मतदाताओं की पसंद का विधायक ही इस चुनाव में जीत दर्ज करेगा ।
37 सौ युवा करेंगें पहली बार मतदान
विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन कार्यालय द्वारा 5 जनवरी को स्थिति में तैयार किए गए मतदाता सूची में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 540 हो गई है। इसमें से 3712 मतदाता युवा है जिनकी उम्र 18 19 वर्ष के बीच है। से सभी युवा पहली बार विधायक चुननें अपना मतदान करेंगें । इसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 2398 और महिला मतदाताओं की संख्या 1314 है । उल्लेखनीय है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में कर्टि के मुकाबलें देखे गए हैं। 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने महज 12 सी वोटों के अंतर से ही चुनाव जीता था। जबकि पिछले चुनाव 2018 में जोगी कांग्रेस ने भाजपा को महज साढ़े आठ सौ मतों के अंतर से पराजित किया था। इसके चलते इस चुनाव में भी नए मतदाताओं की भूमिका अहम होगी । और पिछले चुनाव की तरह कटिं की टक्कर हुई तो युवा मतदाता ही हारजीत का फैसला करेंगें। इसके अलावा विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या भी 1630 है । जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1021 और पूरूष मतदाताओं की संख्या 609 है । इन मतदाताओं के अलावा विधानसभा में दिव्यांग मतदाता 690 है ।
विद्यार
दस हजार से अधिक मतदाता बढ़े
2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान विधानसभा चुनाव की अपेक्षा तीन साल बाद हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं की संख्या में दस हजार से अधिक की बढ़ोत्तरी भी हुई है। इस बार हो रहे उपचुनाव में कुल 2 लाख 11 हजार 540 मतदाता मतदान करेंगें । पांच जनवरी को जारी मतदाता सूची के हिसाब से इस बार दस हजार से अधिक मतदाता नए शामिल हुए है। तीन साल पहले हुए आमचुनाव के दौरान विधानसभा में कुल दो लाख एक हजार से अधिक मतदाता शामिल थें। इस बार संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग नें मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई है। विधानसभा उपचुनाव के लिए इस बार 8 सहायक मतदान केन्द्र तैयार किए है। इस बार कुल 291 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। पिछले बार केन्द्रों की संख्या 283 थी ।
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.