किसान हित में किसानों की आठ सूत्रीय मांग को पूरा करें सरकार- (विष्णु लोधी)
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ़- नवा रायपुर में किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग किसान के मृत्यु पर सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किसानों के हितैषी होने का दंभ भरने वाली कांग्रेस पार्टी को आखिर राजधानी के नवा रायपुर में बीते 68 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन क्यों दिखाई नहीं दे रहा है ? सरकार आखिर किसानों की जायज 8 सूत्रीय मांगों को पूरा क्यों नहीं कर रही है ? किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग और निर्दोष किसान की जान न्याय मांगते हुए चली गई है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? उन्होंने कहा दिल्ली के तर्ज में नया रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 68 दिनों से एनआरडीए के बाहर धरना दे रहे किसान शुक्रवार को मंत्रालय घेराव करने के लिए निकले थे । इस दौरान एक बुजुर्ग किसान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। इतना ही नहीं तेज धूप में चलने के कारण आंदोलन में शामिल कई महिलाओं भी महिलाएं भी बेहोश होकर गिर पड़ी है । जनता कांग्रेस ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल से मांग की है जिस प्रकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान मृत किसानों को मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा पचास-पचास लाख रुपया मुआवजा प्रदान किया गया था । उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में किसान जो अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा और आंदोलन के दौरान उसकी मृत्यु हुई है उनको भी एक करोड़ रूपया मुआवजा दिया जाए और उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान किया जाए। विष्णु लोधी ने कहा कि किसानों के नाम पर सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध आज किसान ही आंदोलित हो गए हैं, सरकार को इसके लिए आत्मचिंतन करना चाहिए और किसानों के साथ जो वादा किया था उसको पूरा करते हुए किसानों की आठ सूत्रीय मांग को तत्काल पूरा करना चाहिए।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.