खैरागढ़ -नगरपालिका में शुरू हुई विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला
धनेली में खेल मैदान, तुरकारीपारा में मिनी स्टेडियम, फतेह मैदान के अटके मुख्य द्वार का कार्य अब होगा पूरा
अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापतियों ने किया भूमिपूजन
खैरागढ़ । शहर में विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला की शुरूआत हो रही है । नगरपालिका चुनाव के बाद अब नए निर्माण कार्यों के टेंडर प्रक्रियाएँ पूरी की जा रही है। चुनाव पूर्व शासन नें शहर विकास सहित अटके कार्यों के लिए 5 करोड़ रू से अधिक की राशि प्रदान की थी । इसके अलावा अन्य निधि से भी पालिका को दो करोड़ रू मिलें थें । चुनाव बाद अब इन कार्यों में तेजी आई है। जगह जगह भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो रही है और की जा रही है। ऐसें में जल्द ही शहर के कई नए कार्यों की सौगात मिलने वाली है ।
धनेली में खेल मैदान, तुरकारीपारा में मिनी स्टेडियम
नगरपालिका द्वारा हाल ही में शहर के धनेली वार्ड में खेल मैदान के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। धनेली वार्ड में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान का निर्माण लगभग 80 लाख रू की लागत से प्रारंभ किया जाना है। इसी तरह शहर के तुरकारीपारा वार्ड 8 में मिनी स्टेडियम के लिए भी शासन नें 1 करोड़ 36 लाख रू की स्वीकृति दी है। इसका भी टेंडर पालिका द्वारा जारी कर दिया गया है । ईतवारीबाजार में पाँनीपसारी योजना के तहत निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी परी कर ली गई है। अब इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है।
सात साल से अटके फतेह मैदान गेट कार्य होगा पूर्ण
शहर के बसस्टैण्ड के सामनें स्थित फतेह मैदान के मुख्य द्वार का अटका अपूर्ण कार्य अब पूर्ण हो जाएगा। इसके लिए शासन ने मांग के बाद दस लाख रू की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की थी। गुरूवार को इसका टेंडर होने के बाद नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्ज्जाक खान, सभापति शत्रुहन धृतलहरें, दीपक देवांगन, सुमन पटेल, दीलिप लहरे, सुमीत टांडिया, पुरुषोत्तम वर्मा सहित पार्षदगण रूपेन्द्र रजक, दीलिप राजपूत नपा सीएमओं सूरज सिदार सहित जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में इसका भूमिपूजन किया गया । इस दौरान नपा कर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा वार्ड 4 में सीसी रोड़ मरम्मत कार्य, और सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी पालिका प्रतिनिधियों ने करतें स्वीकृति के लिए शासन का आभार जताया ।
स्वीकृत कार्यों के लिए टेंडर प्रकिया सहित निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी है। जिन कार्यों के टेंडर हो चुके है उन्हें भूमिपूजन के बाद जल्द प्रारंभ करवाया जा रहा है ।
सुरज सिदार, सीएमओं नगरपालिका खैरागढ़
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.