बेहतर बजट पेश किया गया वर्ष 2022 -23 के बजट में 3 77 20. 35 लाख का अनुमानित आय बजट तथा 377 13.20 लाख का व्यय बजट- महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्व सम्मति से पारित किया गया...
दुर्ग/ 29 मार्च।साल 2022-23 के लिए नगर निगम अपना बजट पेश किया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने हाथ में गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर बीआईटी कॉलेज मैकेनिकल कांफ्रेंस हॉल सामान्य सभा बजट सदन पहुंचे। राज्य गीत के साथ सभी पार्षदों एल्डरमेन की मौजूदगी में सभापति राजेश यादव ने नगर निगम की सामान्य सभा शुरू किया गया, जिसमें बजट पेश किया गया। गोबर से तैयार किया हुआ ब्रीफकेस लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल सदन आये।
इसी तरह से बजट सत्र में विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी भी गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर पहुंचे थे। गोबर मे लक्ष्मी का वास होगा है।मान्यता है कि गोबर से खुशहाली और समृद्धि आती है। निगम आयुक्त हरेश मंडावी,समस्त पार्षदगण,एल्डरमेन,अधिकारी,कर्मचारियों के बीच महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा प्रस्तुत बजट सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है एवं जनहित तथा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है ।
वर्ष 2022 -23 के बजट में 3 77 20. 35 लाख का अनुमानित आय बजट तथा 377 13.20 लाख का व्यय बताया गया है। बजट सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के माध्यम से नागरिक सुविधाओ में पारदर्शिता लाने एवम अत्यंत सूक्ष्म विषयों को भी गंभीरता से लेते हुए तैयार किया गया है। घर घर ग्रीन के क्रियान्वयन हेतु पुरखा के सुरता योजना के तहत पूर्वजों की स्मृति में एक वृक्ष लगाया जाएगा।
इस योजना का क्रियान्वयन स्मृति वन के नाम से शिवनाथ नदी रोड पर विकसित किया जाएगा ।दिव्यांगों एवं उनके परिजनों को शादी हेतु भवन आरक्षित कराया जाएगा। निगम क्षेत्र अंतर्गत वेल्डिंग जोन में गुमटी हेतु आरक्षित क्षेत्र में एक निश्चित डिजाइन एवं आकार की गुमटी स्थापना की जाएगी।
बजट में किराएदार के लिए प्रत्यक्ष आवास योजना ,तालाबों का संरक्षण एवं संवर्धन तथा सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम विकास योजना, ओपन लाइब्रेरी बस स्टैंड में फ्री वाईफाई जोन, महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा, राशन दुकान में जन सुविधा, प्रमुख चौराहों एवं रेलवे क्रॉसिंग मैं शेड निर्माण, खेल स्टेडियम निर्माण ,कुम्हार मार्केट, इसके अतिरिक्त ठगड़ा बांध सौंदर्य करण एवं पिकनिक स्पॉट,
शंकर नाला सुदृढ़ीकरण ,पुलगांव नाला डायवर्शन ,मुक्तिधाम मार्ग निर्माण ,गौरव पथ निर्माण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर इत्यादि को बजट में प्रमुख रूप से प्राथमिकता दी गई है। महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्व सम्मति से पारित किया गया
*लुकेश साहू सी. एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com...*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.