कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते कैबिनेट मंत्री कवासी लकमा के साथ उपचुनाव खैरागढ़ में सम्हाली मोर्चा
खैरागढ़/ राजनांदगांव । विधानसभा उपचुनाव खैरागढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा के प्रचार में मरवाही से अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते केबिनेट मंत्री कवासी लकमा जी के दिशा निर्देश में खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार में पहुँची
जहाँ ,प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रभार बूथ -कोदवा ,बूढ़ा सागर, कटंगी, बिरखा,कृतबास पर दौरा व जनसंपर्क किया गया*
*कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते ने छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर प्रशंसा की , और कहाँ 3 साल में सरकार ने हर वर्ग के लिये काम किया है ,
इसलिये हम जिस बूथ में वोट मांगने जा रहे है , लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है ' बहन यसोदा वर्मा जी खैरागढ़ चुनाव रिकार्ड मतों से जीत रही है*
*माननीय मंत्री जी कवासी लकमा जी के दिशा निर्देश में हम आगे बढ़ रहे है , और लोगों का जनसमर्थन भी मिल रहा है*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.