डोंगरगांव ग्राम पंचायत मचानपार मैं राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम के सरपंच श्री चिंता राम साहू जी ने मिट्टी खनन कार्य किया।
एवं वार्ड नंबर आठ के पंच श्री समारु लाल वासनिक रोजगार गारंटी खनन का कार्य कर रहे हैं श्री चिंता राम साहू जी का कहना है कि अगर मेरे ग्राम के जनता कड़ी धूप में मिट्टी खनन का कार्य कर सकते हैं तो मैं मिट्टी खनन क्यों नहीं कर सकता श्री साहू जी जनता से रूबरू होकर श्रीमिको के सामने कड़ी धूप मैं मिट्टी कार्य करने में जो समस्या आती है उसको सरपंच
चिता राम जी महसूस किया और ग्राम के जनता ने उनकी कार्य का सराहनीय माना पंचायती राज मैं ऐसा पहली बार हुआ है कि ग्राम के सरपंच मिट्टी खनन का कार्य किया श्री साहू जी ने जनता को समझाया की कड़ी धूप में धीरे-धीरे कार्य करो श्री चिंताराम ने अपने ग्राम मचानपर मैं श्रीमिको का उत्साह वर्धन करने हेतु मिट्टी खनन का कार्य किया श्रीमिको को मिट्टी खनन में क्या समस्या होती है उस समस्या को महसूस किया
हमारे छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान है रोजगार गारंटी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.