जिला बलौदाबाजार सिमगा विकाशंखण्ड हथबंद उपसरपंच अशोक दुबे व पंच पुष्पा दुबे कर रहे मनमानी कार्रवाई के लिए सरपंच व पंचो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिमगा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हथबंद के उपसरपंच अशोक दुबे व उनकी चाची पंच पुष्पा दुबे जिनके द्वारा मनमानी करने पर सरपंच व पंचो ने एसडीएम को धारा 40 के तहत पद से हटाने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच विधा वर्मा ने बताया कि उपसरपंच अशोक दुबे पंचायत बैठक व ग्राम सभा में अनुपस्थित रहता है, इनके द्वारा पंचायत में ग्रामीणो को रोका जाता है, जनता व पंचो से दूर व्यवहार करते हैं, विकास कार्यों में बाधा डालते हैं, उनके द्वारा सरपंच व पंचो के बिना जानकारी भुमिपुजन किया गया। कांग्रेसी हु कहके सत्ता का धमक बताते हैं। उनके चाची पुष्पा दुबे जो वार्ड 8 का पंच है पद ग्रहण के पश्चात आज तक किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुईं हैं।इन दोनों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम टीआर महेश्वरी को ज्ञापन दिए हैं। ज्ञापन सौंपने सरपंच के साथ पंच मुलचंद टंडन , प्रकाश पाल , सविता बांधे , मोंगरा ध्रुव , रुबि यादव , नरेंद्र अनंत , नरेंद्र ध्रुव , ललिता जोगी , आरती जांगड़े , सरपंच प्रतिनिधि संजय वर्मा, जित्तू यादव , गोलु समुंद्रे ,पवन समुंद्रे, धीरज निषाद , विमल वर्मा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.