समस्त छत्तीसगढ़िया समाज को जोड़ने यह यात्रा आयोजित किया जा रहा है:- भुपेंद्र कुमार सेन
मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा 12 मार्च 2022:- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला बलौदा बाजार भाटापारा की आवश्यक बैठक शीतला माता मंदिर हथिनी पारा में किया गया जिसमें बुढ़ा देव यात्रा 18 अप्रैल 2022 रायपुर में रैली के संबंध में विशेष बैठक आहूत किया गया किया गया जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में बुढ़ा देव यात्रा छह अलग-अलग दिशाओं से निकलकर 18 अप्रैल को रायपुर बूढ़ा तालाब में पहुंचेगी बलौदा बाजार भाटापारा में यात्रा का शुभारंभ परम पूज्य गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरोधपुरी और शहीद वीर नारायण सिंह की जन्म स्थली सोनाखान से पूजा अर्चना कर उनकी जन्मस्थली पवित्र मिट्टी लेकर पूरे जिले भर के प्रमुख धार्मिक स्थल लवण में महामाया पलारी में सिद्धेश्वर महादेव दामाखेड़ा में कबीर धनी धर्मदास के खंडवा पूरी सिंगारपुर मौली माता तिरंगा महामाया सिंगर सोमनाथ मंदिर मर्राकोना रतुरिया प्रमुख धार्मिक स्थलों में प्रत्येक गांव में भ्रमण करेगी सभी गांव शहर के धार्मिक स्थलों पवित्र स्थलों से एक एक चुटकी मिट्टी लेकर दिनांक 18 अप्रैल को पूरे क्षेत्र के रहवासी लोग यात्रा में शामिल होंगे उक्त बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला संयोजक सुरेंद्र यादव सिंह अध्यक्ष संजय यादव भाटापारा ग्रामीण अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा मूलचंद वर्मा मुकेश वर्मा सुनील कुमार यादव जितेंद्र वर्मा भूपेंद्र साहू मुकेश यादव पंकज वर्मा गोविंद वर्मा संजू वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी गोवर्धन यदु डॉ देवेश वर्मा मनीष सोनकेवरे उपस्थित थे।
 
 






 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.