कैंसर से पीड़ित गरीब महिला को सांसद स्वेच्छानुदान राशि जारी , जिपं.सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्रदान किया चेक
गुण्डरदेही - गुण्डरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम ईरागुड़ा निवासी रुखमन साहू की धर्मपत्नी इंद्रा साहू को आज कैंसर की दवाईयों के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई। आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन करने वाले रुखमन साहू की पत्नी को गरीबी और मुफलिसी के बाद कैंसर की बीमारी ने ऐसा गहरा जख्म दिया है कि उनके घाव ही नहीं भर रहे। रुखमन साहू ने बताया कि उनकी पत्नी के ईलाज के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए का खर्च होता है
लेकिन दवाइयों का खर्च उठाने में कठिनाई होने के कारण उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर को अपनी पीड़ा सुनाई जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने तत्काल अपनी ओर से एक माह के दवाई के खर्च का प्रबंध किया तथा कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी को इनकी समस्याओं से अवगत कराकर स्वेच्छानुदान राशि जारी करने की मांग की जिस पर सांसद मोहन मंडावी ने इसे संज्ञान में लेकर 5 रुपए की स्वेच्छानुदान राशि जारी की जिसके चेक को जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने ईरागुड़ा पहुंचकर चेक के माध्यम से राशि प्रदान की। रुखमन साहू एवं उनके परिवार ने सांसद मोहन मंडावी व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर का इस सहयोग राशि के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुरराम चंद्राकर मंडल महामंत्री थानसिंह मंडावी, ईरागुड़ा के सरपंच योगेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.