खैरागढ़ कालेज वाणिज्य भोरमदेव शैक्षणिक भ्रमण
खैरागढ़ --- रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ प्राचार्य डॉ डी के बेलेन्द के निर्देशानुसार छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव , प्रो आर एल देवांगन के मार्गदर्शन में कामर्स टूर एम काम के छात्रों ने 29 मार्च 2022 मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण किया । जिसमें भोरमदेव शक्कर कारखाना , भोरमदेव मंदिर , सरोधा डैम सहित अन्य दर्शनीय क्षेत्रों का अवलोकन भ्रमण किया । प्रो देवांगन ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना स्थापना प्रकिया , गन्नाकच्चा माल , मशीनीकरण , श्रमिक कार्यों , वाणिज्यिक करारोपण आदि महत्वपूर्ण जानकारियां से छात्र छात्राओं को अवगत कराया ।
छात्रसंघ प्रभारी जे . के . वैष्णव ने परीक्षा में प्रोजेक्ट बनाने हेतु स्थल पर अवलोकन निरीक्षण को आवश्यक बताते हुए भोरमदेव शक्कर कारखाना में गन्ना से शक्कर बनाने की प्रक्रिया , उत्पादन एवं विक्रय सहित प्रशासनिक कार्यों संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को रेखांकित किया । साथ ही शैक्षणिक भ्रमण को व्यावसाय के क्षेत्र में पहल एवं व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया । शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक रामेश्वरी मिश्रा , रंजना अम्बादे , कुशल मेश्राम सहित छात्र जयश्री जंघेल , नेहा निषाद , दिप्ती वासनिक , सरिता सेन , रोमा वर्मा , नीलेश्वरी देवांगन , अंजनी , अरुणा साहू , मनीषा साहू , कामिनी कोठले , हरीश , विजय यादव , ऋषिलाल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं टूर में शामिल रहे ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.