मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा 12 मार्च 2022:- विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करने के अशासकीय संकल्प को नौटंकी करार देते हुए छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने कहा कि वे मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं।
जब भाजपा की सरकार थी और वे स्वयं विधायक थे तब उन्होंने भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने का कोई प्रयास नहीं किया । उस समय उन्हें अशासकीय संकल्प लाने के लिए किसने रोका था। यहां तक की संयुक्त जिला बने भाटापारा में एक भी कार्यालय खुलवाने की पहल इनके द्वारा नहीं की गई ।और जो कार्यालय पूर्व में भाटापारा में कार्यरत थे वह कार्यालय भी बंद हो गए या उनका डिमोशन हो गया ।तब भी इन्होंने आवाज नहीं उठाई और आज इस प्रकार की नौटंकी कर जनता के मन में झूठी सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं ।पर जनता इनके इरादों से वाकिफ है और इनके इस प्रकार के छलावे में आने वाली नहीं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने भाटापारा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस को जीता कर सरकार बनाओ हम
स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की भावना के अनुरूप जिला बना देंगे । पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भाटापारा को कांग्रेस की सरकार ही जिला बनाएगी। आने वाले समय में भाटापारा को जन भावना के अनुरूप जरूर जिला बनाया जाएगा।जिला निर्माण संघर्ष समिति लगातार इस मांग को रखती आयी है और इनकी मांग पर कांग्रेस सरकार ही निर्णय लेगी।
माहेश्वरी ने कहा कि जब पूर्ण योग्यता भाटापारा जिला बन सकता था तब भाजपा ने इसे नही बनने दिया । प्रस्तावित भाटापारा जिला का भौगोलिक स्थिति खराब करने वाली भाजपा सरकार है। और अब भाजपा नेता इसे जिला के योग्य बता कर भाटापारा के जिला बनने की बात करते है । भाटापारा में जिला बनने की योग्यता भाजपा शासन में भी थी अभी कांग्रेस की सरकार आने से ही जिला के योगय नही बना है, उस समय इन्हें भाटापारा जिला के योग्य नहीं दिखता था क्या ?।
भाजपा के ही पुर्व मंत्री ने भाटापारा आकर कहा था कि भाटापारा के भाजपा नेता के कारण भाटापारा जिला नही बन सका।
वास्तविक में विधायक शिवरतन शर्मा भूपेश बघेल की जन कल्याण कारी योजनाओं को पचा नबी पा रहे और अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास कर रहे है।
भूपेश बघेल सरकार अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी कार्य कर रही है इसी सरकार में और भी 6 जिलों की घोषणा की है जिसके लिए किसी ने कोई संकल्प विधानसभा में प्रस्तुत नही किया। समय आने पर भाटापारा भी स्वतंत्र जिला बनेगा। कांग्रेस की सरकार जो कहती है वो करती है।
मैं तो यही कहूंगा की विधायक शिवरतन शर्मा ने अशासकीय संकल्प लाकर एक तरह से जिले के निर्माण में अवरोध उत्पन्न किया है। राजनीति के जानकार इस बात को अच्छे से समझते हैं।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.