आरोपीयो को पेश करने पर जप्त कर गिरफ्तारी कार्यवाही कर आरोपीयो का माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना स्टाप की सराहनीय भुमिका रही है...
वरि० पुलिस अधीक्षक बी. एन. मीणा एवं अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा के द्वारा क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व नियंत्रण हेतु लगातार सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश पर थाना प्रभारी एस एन सिह के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए पेट्रोलिग किया जा रहा था कि
दिनांक 01.04.2022 को प्रार्थी अजय कुमार तिवारी निवासी शांति नगर थाना वैशाली नगर द्वारा काफी समय से बंद पडे अपने दुध डेयरी में रखे लोहे, प्लास्टिक के समान को छोटी चारपहिया वाहन में चोरी कर लोड कर ले जाना कि सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी कार्यवाही कर नंदिनी टाउनशीप में एक वाहन टाटा एस नंबर CG04 JD 9341 को रोका गया
उसमें बैठे संदेही आरोपीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल करने पर आरोपीयो के कब्जे से दुध डेयरी ग्राम बानबरद से चोरी किये मशरूका एवं चोरी किये समान को परिवहन में उपयोग में लाये वाहन CG 04 JD 9341 को आरोपीयो के पेश करने पर जप्त कर गिरफतारी कार्यवाही कर आरोपीयो का माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना स्टाप की सराहनीय भुमिका रही है ।
इस्त० ० / धारा 104/2022 धारा 454,380, 34 भादवि
नाम आरोपी
1. विक्रम कुमार निषाद पिता नंद निषाद उम्र 26 साल प्लास्टिक बोर पाईप 500 फीट 2. तीरथ कुमार पटेल पिता गंगा प्रसाद उम्र 21 साल 02 नग लोहे का रैक, अन्य 3. राजेश पटेल पटेल पिता नंद कुमार पटेल उम्र 22 लोहे का सामन व प्लास्टिक का साल तीनो साकिना वार्ड 15 ग्राम बानबरद थाना समान एवं टाटा एस वाहन क्र० नंदिनी
4. सेतु पटेल पिता निलकमल पटेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम अहेरी थाना नंदिनी नगर जप्त मशरूका
लुकेश साहू सी. एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.