पिथौरा_श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सिन्हा परिवार के द्वारा वार्ड नंबर 10 महल पारा में पिथौरा में आयोजित है
परमेश्वर सच्चिदानंद ग्राम के देवी देवताओं के आशीर्वाद से पूज्य दादाजी स्वर्गीय राम लाल सिन्हा माता स्वर्गीय रमला सिन्हा पिता स्वर्गीय फूल सिंह सिन्हा एवं पुत्र स्वर्गीय संतोष सिन्हा के पावन स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन महल पारा वार्ड नंबर 10 पिथौरा में किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा के व्यास पीठ पर विराजमान पंडित श्री अक्षय शर्मा परायण करता पंडित सनत शर्मा के द्वारा किया जा रहा है
पंडित अक्षय शर्मा जी द्वारा सुंदर और मनमोहक कथा वाचन किया जा रहा है आवश्यकतानुसार झांकी भी प्रस्तुत की जा रही है आज रुकमणी विवाह का सुंदर दृश्य विवाह की पूरी विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया
सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे आवश्यकतानुसार भक्तों के द्वारा टिकावन भी किया गया भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला से लेकर विवाह तक व्यासपीठ पर विराजमान अक्षत शर्मा के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की जा रही है अक्षय शर्मा जी ग्राम ब्राह्मण डीह के निवासी हैं उनका कहना है कि उनके चाचा पिता के द्वारा यह भागवत कथा का ज्ञान प्राप्त हुआ है यह उनका तीसरा कथा है जो पिथौरा के महल पारा में आयोजित है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.