29 अप्रैल निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामपुर में किया गया ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा / रामपुर - वर्ष 2021/2022 का निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामपुर विकासखंड छुईखदान के माध्यम से अध्ययन रत बालिकाओं को वितरित किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रामपुर के उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे पंच रोहित यादव एवं प्राचार्य डी आर पटेल वरिष्ठ व्याख्याता के एल मरकाम एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.