हथबंद में शिवसैनिक निकालेगा 2 मई को भव्य रामनवमी शोभायात्रा
*शिवसेना हथबंद ईकाई का बैठक संपन्न*
सिमगा ब्लाक के ग्राम हथबंद ईकाई का बैठक हथबंद अध्यक्ष मोनु समुंद्रे के नेतृत्व में रखा गया। जिसमें आगामी रामनवमी शोभायात्रा तैयारी पर विषेश चर्चा व हथबंद के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। #जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद , ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल, सहसचिव शंकर ध्रुव हथबंद #अध्यक्ष मोनु समुंद्रे ने शिवसेना द्वारा हथबंद में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही रामनवमी भव्य शोभायात्रा 16 अप्रेल राजधानी रायपुर से शुरुआत होकर जिले के हर ब्लाक मुख्यालय समेत हथबंद में भी 2 मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद , ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल , सहसचिव शंकर ध्रुव , हथबंद शक्तिकेंद्र अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा , ग्राम अध्यक्ष मोनू समुंद्रे , उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ध्रुव , मिडिया प्रभारी नरेंद्र ध्रुव, किसान सेना अध्यक्ष ठकेश्वर चतुरे , कामगार सेना अध्यक्ष भारतभूषण निषाद , युवा सेना अध्यक्ष सतनाम सिंह कोसरिया , पौसरी अध्यक्ष जितेंद्र साहू, धीरज निषाद , रामसिंह देवदास , पुनमचंद निषाद , सहदेव ध्रुव , दुष्यंत निषाद , मंगलु यादव , दिपक देवदास, पवन समुंद्रे, पमित कोसले , दुर्गेश तुरकाने , दुर्गेश ध्रुव , तुकेश यादव , नरेंद्र निषाद , योगराज देवांगन , राजेन्द्र ध्रुव , मंगल ध्रुव, राकेश नेताम, हेमंत यादव आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
सिमगा से प्रकाश पाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.