वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के चुनावी सभा में उमड़ा जनसैलाब पैलीमेटा जाते समय साथ में चन्द्रभूषण यदु शेर सिंह मेरावी को भी ले उड़े भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश भी हुये सरपंच प्रतिनिधि ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट -
साल्हेवारा - खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र साल्हेवारा में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के चुनावी सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े इतनी गर्मी होने पश्चात महिलाओं पुरुषों की भीड़ देखते बन रही थी ।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय पर हेलीकॉप्टर से पहुंचें इसके पहले कार्यक्रम को क्षेत्रीय नेता चन्द्रभूषण यदु ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार की प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा को विधानसभा चुनाव में जिताना है भाजपा के 15 सालों में वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा की विकास अवरूद्ध रहा खादी से नर्मदा रोड की हालात बद से बद्तर हो गई थी जिसे पुर्व दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह जी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मिलजुल कर विकास कराये है जो खादी तक 2 लाइन रोड बन रहा है जिसकी मांग बहूत पहले से कर रहे थे । लेकिन अचानक आकस्मिक निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा उनके अधूरे सपने को पुरा करने मैदान में अपना योगदान देने की बात कही है जिसे पंजा छाप बटन दबाकर कांग्रेस की परचम लहराना है ।
भाजपा की कुंडली को याद दिलाते हुये कहा कि 15 साल तक भाजपा कुछ नही कर पाया है जो भूपेश बघेल की सरकार ने 3 साल में वो कर दिखाया जो आप सभी के सामने दिखाई दे रहा है ।जिसको लेकर आम जनता में संदेश गया है जो धान का 2100 रुपयै समर्थन मुल्य लेने का वाला कर झुठ बोलकर तीसरी बार सरकार बनाया अपने निजी स्वार्थ के लिये लोगों को बली का बकरा बनाकर राज किया ।इस मौके पर कांग्रेस सरकार से प्रभावित होकर भाजपा छोड़कर धरम ठाकरे अनुज पटेल सरोधी सरपंच प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किये ।जिसे मोहन मरकाम जी पार्टी का गमछा पहना स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात सभी मंच पर आसीन प्रतिनिधिओं ने अपना विचार रखें
ऐसे मौका परस्त सरकार से बचकर रहना होगा केशकाल विधायक संत राम नेताम भी चुनावी सभा को संबोधित करते भाजपा के वादा खिलाफी झुठा सपना दिखाने वाले को सबक सिखाने कहा कांग्रेस की भूपेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया कांग्रेस के प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा को जिताने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार के हाथ को मजबूत करने पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनावें ।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को गिनाया रजीव गाधी किसान न्याय योजना के तहत धानी खरीदी 2540 में किया गया है भूमिहीन कृषि मजदूरों को सलाना 7000 दिया जा रहा है गोबर 2 रुपये में खरीदी किया जा रहा है कवासी लखमा आबकारी मंत्री जी भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ओजस्वी भाषण देते हुये भाजपा पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार व पिछले रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम भी आमसभा को संबोधित किया मुख्यमंत्री भुपेश जी 3 साल की उपलब्धियों को बताया कांग्रेस सरकार ने जो घोषणापत्र में वादे किये थे उसमें प्रायः सभी पर अमल करते हुये लागु कर दिया है तेंदुपत्ता संग्राहकों को 400 रुपये देने वाली पहली सरकार है कांग्रेस सरकार जो कहती वो करती है भाजपा ने पिछले समय कहा था भाजपा का कहना साफ हर किसान का कर्जा माफ किसी का फुटी कौड़ी माफ नही किया दो साल का बोनस गटक गया फर्जी चिटफंड कंपनियों को राजनांदगांव जिले में स्थापित कराकर लाखों लोगों को लुटवाया हमारी सरकार चिटफंड कंपनियों को खोजकर उनके संपत्तियों को कुर्क कर हितग्राहियों के डुबे राशि को वापस करा रही है आप सभी वनांचल वासियों से अपील है आप लोग कांग्रेस सरकार पर विश्वास और भरोसा रखे और यशोदा निलांबर वर्मा को विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से जिताये खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई को जिला बनायेंगे साल्हेवारा को पुर्ण तहसील देर नहीं करते हुये यशोदा निलांबर वर्मा के विजयी होने 24 घंटे के अंदर ये सौगात मिल जायेगा ।
साल्हेवारा से पैलीमेटा जाते वक्त चन्द्रभूषण यदु एवं शेर सिंह मेरावी को हेलीकॉप्टर से ले उड़े मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी रविन्द्र चौबे जी कवासी लखमा जी मोहन मरकाम के साथ पैलीमेटा के चुनावी सभा में सम्मिलित रहें
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी चुनावी सभा में आम जनताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसे प्रशासन के कूशल प्रबंधन से सूरक्षा व्यवस्था शांती पुर्ण रहा कार्यक्रम का आयोजन संचालन बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी केशकाल विधायक संत राम नेताम सेक्टर प्रभारी राजेश शुक्ला जी सफल मंच का संचालन किया गया ।
मंच पर क्षेत्रिय नेताओं की उपस्थिति रही जिसमें चन्द्रभूषण यदु शेर सिंह मेरावी कमलेश जंघेल तौहीद खान कृष्ण कुमार यदु भागीरती झारिया कमल अग्रवाल लक्ष्मण विश्वकर्मा तहमीद खान जैना लाल मरकाम बंटी खान राजेश धुर्वे दिनेश बोरकर गणेश धुर्वे पन्ना पटेल डोमार मेरावी प्रमोद उइके प्रहलाद नेताम बबलू खान तहमीद खान एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता नेताओं की मौजूदगी रही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.