जेवनारा निवासीः दिव्यांग अजय महाले को है इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल की जरूरत
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी जिले के केवलारी जनपद अंतर्गत ग्राम पांडिया छपारा के समीप ग्राम जेवनारा के निवासी अजय माहले शारीरिक रूप से लगभग 80% दिव्यांग है अजय ने हरिभूमि को बताया कि वह विगत कई वर्षों से स्वयं चल फिर नहीं सकता स्वयं के बल प्रयोग से उठ बैठ भी नहीं सकता अजय आगे बताते है कि उन्होंने कभी अपनी दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनाया।
अजय वर्तमान में 11वीं कक्षा का छात्र है उसके भाई के द्वारा उसे अपनी ग्राम से लगभग 4 किलोमीटर दूर पांडिया छपारा विद्यालय लाया ले जाया जाता है आज दिनांक 28 अप्रैल 20 22 दिन गुरुवार को अजय निशक्तजन कल्याण सामाजिक न्याय विभाग पहुंचा था जहां उसने इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल की गुहार लगाई जिस के लिए अजय पूरी तरह पात्र है परंतु निशक्तजन कल्याण के अधिकारियों का कहना था कि इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल भारत सरकार के द्वारा शिविर के माध्यम से दिया जाता है अजय को निशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा बिना बैटरी वाली ट्राई साईकिल दी जा रही थी परंतु अजय उस साइकल को चलाने में असमर्थ था सम विषम परिस्थितियों को निशक्तजन कल्याण के अधिकारियों ने देखते हुए अजय को व्हील चेयर प्रदान किया जिस पर सवार होकर अजय एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से आ जा सकता है एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अजय को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल प्रदान की जावेगी
हर योजना से अजय अब तक था वंचित
जो हां अजय बताते है कि दिव्यांगों को मिलने वाली योजना से अब तक में जानकारी के अभाव में वंचित रहा हूं और मेरे ग्राम के सचिव सरपंच मुझे किसी योजना की जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराते हैं जिससे मुझे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मगर अब मैं निशक्तजन कल्याण सामाजिक न्याय विभाग के संपर्क में आ गया हूं और मुझे व्हील चेयर प्राप्त करके बहुत खुशी महसूस हो रही है अजय ने हरिभूमि का आभार व्यक्त किया गौरतलब हो कि हरिभूमि के संवाददाता के माध्यम से ही अजय को व्हील चेयर प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.