Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 8, 2022

विश्व मलेरिया दिवस के लिए बैहर में पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदशर्नी का आयोजन

 


विश्व मलेरिया दिवस के लिए बैहर में पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदशर्नी का आयोजन


(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

 बालाघाट।विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बैहर में 07 अप्रैल 2022 को आयोजित राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मलेरिया अधिकारी डा मनीषा जुनेजा के दिशा निर्देशन मे समस्त स्टाफ तथा एमबेड टीम, आशा कार्यकर्ताओं का योगदान, प्रतिभागी छात्रों के प्रदर्शन, जनप्रतिनिधि‌ स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कालेज स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ। बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बिरसा एवं परसवाड़ा, डॉ नितिन बीएमओ बिरसा ब्लॉक, श्रीमति अर्चना वासनिक बीपीएम बैहर, प्रोफेसर बी.एल. चौहान उपस्थित थे।


     कार्यक्रम में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसकी थीम थी मच्छरदानी का उपयोग, मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करने हेतु जन सहयोग, मलेरिया की जांच एवं उपचार की व्यवस्था हेतु जागरूकता, मलेरिया के पूर्ण उपचार हेतु जागरूक करना, IRS से संबंधित क्षेत्र में छात्रों को छिड़काव कराने की उपयोगिता की समझाइश देना था। डॉ मनीषा जुनेजा जिला मलेरिया अधिकारी ने इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से जनजागरुक फैलाना बताया । उन्होंने बताया कि बैहर, बिरसा, परसवाड़ा अति मलेरिया प्रभावित क्षेत्र है । इसलिए दिनांक 7 अप्रैल को बैहर गवर्नमेंट कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्रों ने सहभागिता दिखाई और प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।


     कार्यक्रम में बैहर बिरसा एवं परसवाड़ा विकासखंड की आशा एवं आशा सहयोगी ने शिरकत की। ऐसी आशाओं जिनका गत वर्ष मलेरिया उन्मूलन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य रहा उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिए गए। मलेरिया उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रही सामाजिक संस्था फैमिली हेल्थ इंडिया के द्वारा एंबेड परियोजना के अंतर्गत एक प्रदर्शनी का आयोजन महाविद्यालय के परिसर में किया गया। जिसमें एंबेड परियोजना के कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम की जानकारी दी । साथ ही प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन करते हुए उनकी उपयोगिता बतायी।  एंबेड परियोजना कार्यकर्ताओं द्वारा मच्छरदानी का प्रयोग करना, गम्बूसिया मछली का उपयोग, आसपास साफ-सफाई रखने की उपयोगिता एवं महत्व आईआरएस का उचित स्प्रे करना और उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। जिले में मलेरिया के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओ एवम एंबेड टीम को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया, ताकि वे ऊर्जा के साथ काम करते रहें।


     कार्यक्रम में बताया गया कि आने वाले 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस है उसी की श्रृंखला में बैहर में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया है। आने वाले दिनों में 25 अप्रैल तक ऐसी ही कुछ गतिविधियां ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग एवं एंबेड परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाएंगी, ताकि मलेरिया के उन्मूलन की दिशा में बालाघाट जिला अग्रसर हो सके और 2030 तक मलेरिया मुक्त बालाघाट का जो सपना है उसे पूरा कर सकेगें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad