आजीविका मिशन दीदियों की पहल, लांजी में सांची पार्लर का किया शुभारंभ
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिलाओं के समूहों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इस मिशन से जुड़ी महिलाये भी आत्मविश्वास भरी हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में व्यवसाय के लिए आगे आ रही है। इसी कड़ी में आजीविका मिशन से जुडी महिलाओं द्वारा लांजी द्वारा सांची पार्लर का शुभारंभ किया गया है।
दिनांक 06 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत आजीविका रूलर मार्ट में सांची पार्लर का शुभारंभ किया गया। रूरल मार्ट को आगे बढ़ाने के लिए सांची पार्लर के समस्त प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, मट्ठा, श्रीखंड, लस्सी आदि प्रोडक्ट रूरल मार्ट में रखे जायेंगे। वर्तमान में आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायत समूहों की दीदियों द्वारा जो प्रोडक्ट बनाये जा रहे है, वे सभी प्रोडक्ट भी रूरल मार्ट में भी रखे जा रहे है। जैसे आजीविका साबुन, वाशिंग पाउडर, सेनेटरी पेड, आजीविका अगरबत्ती, फिनाईल, लाख चुडी, दोना पत्तल, रूई बत्ती, झाडू आदि।
यह कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लांजी रंजीत सिंह ताराम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत लांजी के अध्यक्ष डॉ. अमृतलाल मेश्राम ने की। कार्यक्रम में जनपद सदस्य अमित घोंगड़े एवं ग्राम पंचायत खाण्डाफरी प्रधान राधेश्याम दांदरे भी उपस्थित थे।।
निर्भया आजीविका संकुल स्तरीय संगठन से अध्यक्षा ममता दांदरे सचिव अनिता कर्राटकरे, कोषाध्यक्ष मीरा टिकेश्वर, रचना आजीविका संकुल स्तरीय संगठन के अध्यक्षा दुर्गा कुराहे एवं पहल आजीविका संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्षा पुष्पा बागडें एवं आजीविका मिशन से स्व सहायता समूहों की दीदियां उपस्थित रहीं। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड लांजी से विकासखण्ड प्रबंधक राजाराम परते, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक अतीत फुलमारी, जितेन्द्र तिड़के, विजय जायसवाल, जगदीश ताम्रकार, भुपेन्द्र धुवारे, होलेश पांचे, कुशनलाल मटाले उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.