आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ संतराम नेताम केशकाल विधायक एवं बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का सघन दौरा प्रचार ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा के पक्ष में कवासी लखमा सहित बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी केशकाल विधायक संत राम नेताम ने प्रचार का कमान संभाली है ।
जो कड़कती धूप में सरोधी पंचायत साल्हेवारा में भाजपा सरकार के शासन काल में किया गया कार्य को आड़े हाथो लेते हुये कहा की रमन सरकार ने पिछले समय जो वादे कर तीन बार सरकार बनाये थे ।
जिसमें किसानों को ठगा था ।फिर से कोमल जंघेल को प्रत्याशी बनाया है जो दो बार विधायक रहा पर कोई विकास कार्य नहीं किया कांग्रेस सरकार ने 3 साल के कार्यकाल में अनेकों कार्य किये गोबर खरीदी का काम हो तेंदूपत्ता संग्राहकों को उच्चतम राशि हो राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो भुमिहन कृषि मजदूरों के तहत राजील गांधी न्याय योजना हो सभी को लाभ पहुंचाया है ।केंद्र की मोदी सरकार कोई नया योजना लांच नही किया है मनमोहन सरकार की मनरेगा योजना में अटक गयी है ।
भाजपा सरकार मंहगाई की जननी बन गई है पेट्रोल डिजल गैस सिलेंडर की दरो पर दिन बदिन बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे गरीबो का जीना मुश्किल हो गया है ।
कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसान की सरकार जो सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुये कई योजना बनाकर काम कर रही भाजपा के बहकावे में न आकर आने वाले 12 अप्रेल को पंजा छाप पर बटन दबाकर यशोदा निलांबर वर्मा को भारी मतो से जिताये ।
इस चुनावी सभा पर ग्रामवासियों प्रतिनिधि सहित नवयुवकों महिलाओं की उपस्थिति बनी रही जिसमें भूपेन्द्र झारिया गणेश झारिया किसन मेरावी सूरेश झारिया रोहित झारिया संतराम मेरावी पुरन कश्यप फंतलु झारिया किसन झारिया प्यारेलाल मानेश्वर राजु नेताम गोवर्धन नेताम फुलदास झारिया मंगल नेताम गजिया पटेल साहेब लाल पटेल चिंचा झारिया राधे लाल पटेल कांग्रेस कमेटी के नये सदस्य बने रोहित पटेल शैलैन्द्र पटेल भुनेश्वर पटेल चंन्द्र पटेल डेवेन्द्र पटेल फागु पटेल अदालत पटेल दिलीप पटेल विष्णु पटेल सुरेश पटेल मनहरण पटेल पुखराम पटेल रामलाल पटेल त्रिलोचन पटेल समेलाल पटेल मोहित यादव खेमचंद पटेल भागलाल पटेल कमलेश पटेल कोमल यादव मानसिंग पटेल फत्तु पटेल रिकेश पटेल माखन पटेल रुपेश पटेल नंदेश्वर पटेल तुकाराम पटेल बैसाखु मेरावी ने कांग्रेस का हाथ थामा है इसके अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी चन्द्रभूषण यदु शेर सिंह मेरावी कमलेश जंघेल तौहीद खान लक्ष्मण विश्वकर्मा तहमीद खान जैना लाल मरकाम गोवर्धन मेरावी गंगु मेरावी प्रमोद उइके प्रहलाद नेताम बबलू खान आदी नेताओं की उपस्थिति बनी रही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.