Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 29, 2022

सहकारी बैंक और मार्कफेड के अधिकारियों की लापरवाही से सोसाइटी यों को नहीं मिल रही कमीशन की राशि

 सहकारी बैंक और मार्कफेड के अधिकारियों की लापरवाही से सोसाइटी यों को  नहीं मिल रही कमीशन की राशि


*समयावधि  में बैंक द्वारा बीमा प्रीमियम नहीं पटाने के कारण घुमका क्षेत्र के किसानों को नहीं मिला बीमा लाभ*

*प्रकरण की जांच कर दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही हो (शशिकांत द्विवेदी)*



महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर -भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशि कांत द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल  पूर्व मुख्यमंत्री एवम् भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भेंट कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव से   संबद्ध सोसायटीओं में 2020_21के धान खरीदी के एवज   में प्राप्त होने वाले कमीशन की कम राशि मिलने एवम् राजनादगांव और कबीरधाम जिले के 103 उपार्जन केंद्रों में  कमीशन की राशि बिलकुल  नहीं आने विषयक  जानकारी दी तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया। जिस पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच करा कर  सोसाइटियों को कमीशन की राशि तुरंत मुहैया कराने संबंधित पत्र लिखा है।

श्री द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2020 _21 में  धान खरीदी केंद्रों से धान  उठाव  में देरी होने के कारण शासन द्वारा  सोसाइटियों का  3% तक सुखत मान्य करने का आदेश जारी किया गया था जिसके तारतम्य में 9 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अंतर्गत आने वाली सोसाइटीयों को जो कमीशन की राशि अंतरित की गई है उस में भारी अनियमितता तथा त्रुटियां हैं। श्री द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर के प्रबंध संचालक  को  भी पत्र सौंप  कर उक्त विषयक ध्यानाकर्षण कराया है कि राजनांदगांव  एवं कबीरधाम जिले के 103 उपार्जन केंद्रों में  कमीशन की राशि प्राप्त ही नहीं हुई है  साथ ही जिन उपार्जन केंद्रों में राशि प्राप्त हुई है वह अनियमितता की भेंट चढ़ गई है। विपणन संघ के प्रबंध संचालक द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। जानकारी अनुसार जिला विपणन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  राजनांदगांव के  संयुक्त हस्ताक्षर से  मार्कफेड  मुख्यालय द्वारा जानकारी मांगी  गई है। किंतु जिला विपणन अधिकारी और सहकारी  बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक दूसरे के ऊपर  दोषारोपण करने में लगे  हैं। इतना जरूर है कि उक्त प्रकरण में गंभीर त्रुटि  एवं लापरवाही के कारण सोसाइटी में जहां ज्यादा  राशि जानी चाहिए वहां कम गई है और जहां कम जानी चाहिए वहां ज्यादा चली गई है। जो जांच का विषय है ।इस पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि तत्काल सोसाइटियों  में समुचित राशि अंतरित किया जावे एवं दोषी अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

 प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने  गत दिनों रायपुर पहुंच कर बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बेहरा साहब को एक पत्र सौंप कर  बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  राजनांदगांव की घुमका  ब्रांच की घुमका,पदुमतरा और ऊपर वाह सोसाइटियों  से संबद्ध  431 किसानों को  2019 में मिलने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा  दावा भुगतान की राशि  सहकारी बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक नहीं मिल पाई है।जिसमें से घुमका  सोसाइटी के 89 पदुमतरा  सोसाइटी के 6 किसान एवं ऊपरवाह सोसाइटी के 326 किसानों को बैंक की  घोर लापरवाही का शिकार होना पड़ा।जिसके   कारण किसानों को लगभग पौने दो करोड़ की  बीमा  राशि से वंचित होना पड़ा। एक विज्ञप्ति जारी कर श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनाद गांव की  शाखा घुमका के किसानों ने 2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए लगभग ₹३.५४ लाख से ज्यादा की राशि बीमा प्रीमियम के रूप में पटाई थी किंतु  बैंक की लापरवाही के चलते समयावधि  में प्रीमियम की राशि बीमा कंपनी को नहीं भेजी जा सकी  जिसके कारण आज तक 431 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावा भुगतान राशि से वंचित होना पड़ा है। प्रश्न यह उठता है कि उक्त लापरवाही के लिए अभी तक किसे जिम्मेदार ठहराया गया?श्री द्विवेदी ने इसके लिए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने एवं लंबित दावा भुगतान की राशि तत्काल किसानों को मुहैया किए जाने की मांग की है । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी सोमेश पांडे जिला संयोजक रायपुर ग्रामीण श्री  शिरीष तिवारी वीरेंद्र साहू एवं कोमल उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad