गुम हुआ मोबाइल पाकर खुश हुई जनता
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।शहर में बढ़ते अपराधों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।इसी कड़ी में कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा की टीम ने जिले में गुम हुए 34 मोबाइल फोन बरामद कर इनके मालिकों को लौटाया। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है। गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द किए। इस दौरान मोबाइल धारकों के चेहरे पर राहत और सुकून की खुशी साफ नजर आई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर को साइबर टीम के साथ ऐसे मोबाइल को बरामद करने निर्देशित किया गया था। लगातार प्रयासों और योजनाबद्ध तरीके से खोजबीन के बाद टीम ने बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए। मोबाइल बरामद करने में साइबर सेल प्रभारी उनि तरुण सिंह भाटी, प्रधान आरक्षक शोभेंद्र डहरवाल, आरक्षक बलीराम यादव, धरम परमार, पंकज सिंह बिष्ट, साइबर नोडल थाना महिला आरक्षक चांदनी शांडिल्य और मेघा तिवारी की अहम भूमिका रही। कंट्रोल रूम में बालाघाट सहित बैहर, परसवाड़ा, लांजी, रजेगांव आदि स्थानों से मोबाइल धारक अपने मोबाइल लेने पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.