कृषक पुत्र ने प्रदेश में नौवां स्थान पाकर बढ़ाया जिले का मान
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज कक्षा दसवीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। घोषित हुए इस परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं के एक विद्यार्थी ने प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान पाने में सफलता हासिल की है, लेकिन इस वर्ष कक्षा दसवीं का कोई भी विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान नहीं पा सका है। वही बात करे प्रदेश की तो कक्षा 12 वी प्रगति मित्तल व 10वी में नैंसी दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है।दो साल बाद आए वार्षिक परीक्षा में कक्षा दसवीं का संपूर्ण रिजल्ट 57.57 प्रतिशत रहा तो वहीं कक्षा 12 वीं का 58.96 प्रतिशत रहा है।
बालाघाट मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कटंगी के वार्ड क्रमांक 08 मुंडीटोला निवासी किसान थानेन्द्र पटले कृषि के भरोसे अपने बेटे को बालाघाट के बेहतर शिक्षण संस्थान एमसीएम स्कूल में शिक्षा प्राप्त करवा रहे है और वह बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए सीमित संसाधन में भी पूरा जोर लगा रहे है। वहीं बेटा भी पिता की मुसीबतों को समझ कर स्वयं व शिक्षकों के मागर्दशन के साथ आनलाइन माध्यम से पढ़ रहा है और किराया का एक कमरा लेकर रह रहा है। वहीं कक्षा 12 वीं के गणित संकाय में जी तोड़ मेहनत कर उसने अपने पिता के मान को बढ़ाने के साथ ही स्कूल व जिले का नाम भी प्रदेश की प्रवीण सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है। मृदुल ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में 500 अंकों में से 483 अंक प्राप्त किए है।
पिता ने कहा सोचा नहीं था कि बेटा टॉप करेगा
मृदुल पटले की इस सफलता में शामिल होने स्कूल पहुंचे पिता थानेन्द्र ने बताया कि बेटे से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने की उम्मीद की थी लेकिन बेटे ने उससे एक कदम आगे बढकर प्रदेश में नाम उचा कर दिया है कभी सोचा नहीं था कि बेटा इस तरह से उनका नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि बेटे की चाह की वह इंजीनियर बने बस उसे बेहतर से बेहतर शिक्षण संस्थान में एडमिशन मिल जाए यहीं उनकी इच्छा है।
बेटियों की पढ़ाने की लगन कुछ ऐसी करते है 35 किलोमीटर की दूरी तय
एमसीएस स्कूल की छात्रा सुरैया पिता यूनुस अहमद कुरैशी ने भी गणित संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया है। सुरैया ने 500 में से 468 अंक प्राप्त किए है। वहीं सुरैया व उसकी जुड़वा बहन इर्तिका कुरैशी को शिक्षा दिलाकर बेहतर बनाने के लिए उसके पिता यूनुस की लगन कुछ ऐसी है कि वे बारिश, ठंड, गर्मी के साथ ही अतिरिक्त समय पर भी स्कूल लगाए जाने पर बेटियों को तय टाइम पर स्कूल पहुंचाते है।बालाघाट मुख्यालय में संचालित स्कूल तक अपनी बेटियों को पहुंचाने के लिए वे रोजाना 35 किलोमीटर की दूरी दोपहिया वाहन से तय करते है और सफर के दौरान उनकी बेटिया भी अपनी किताबों को पढ़ती रहती है। पिता की इस मेहनत को न सिर्फ स्कूल प्रबंधन रोजाना देखता रहा है बल्कि बेटी द्वारा जिले में स्थान प्राप्त करने पर सराहा भी रहा है।
गांव की छात्रा सलोनी ने जिले में प्राप्त किया पहला स्थान, आइएस बनने का सपना
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा शुक्रवार को कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।इसमें लालबर्रा क्षेत्र से कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में बालिकाओं का दबदबा रहा है।जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा की छात्रा सलोनी पिता उमाशंकर पंचेश्वर मिरेगांव निवासी ने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।सलोनी ने नईदुनिया से बातचीत के दौरान बताया कि परीक्षा की तैयारी उसने करने छह से सात घंटे की थी। वह गणित विषय लेकर पढ़ाई करेंगी।कोरोना काल में आफलाइन पढ़ाई घर से की थी।उसका सपना आइएस बनने का है।गणित विषय में 100 में से 99 व विज्ञान में 100 में से 94 अंक यानी सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है। उमाशंकर पंचेश्वर ने बताया कि उसकी पुत्री सलोनी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह उनके लिए गौरव की बात है।पुत्री आगे जो पढ़ाई करना चाहेगी करवाने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने बताया कि वह खेती किसानी कर अपने बच्चों को पढ़ाई करवा रहे है।
इंजीनियर बनना चाहती है परिधि
वैदिक कांवेट हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा परिधि पिता अर्जुन शरणागत ने दसवीं के परीक्षा में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर अपने माता पिता सहित स्कूल का नाम रोशन किया है।ग्राम पांडेवाड़ा की रहने वाली परिधि शरणागत ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करने रोज आठ से नौ घंटे तैयारी की थी।कोरोना काल होने से अधिकतर स्कूल बंद रहा। ऐसे में घर में ही आफलाइन पढ़ाई करनी पड़ी थी।अब वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेकर पढ़ाई करेंगी।उसका सपना इंजीनियर बनने का है।परिधि ने कहा कि उसके पिता डाक्टर व माता गृहणी है।
सिविल सिर्विस में जाने का निष्का का सपना
ग्राम डोरली की रहने वाली छात्रा निष्का पिता हरिचंद हटवार ने कक्षा दसवीं में 500 में से 480 अंक प्रापत किया है।निष्का वैदिक कांवेट हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा है।दसवीं के परीक्षा परिमणा में उसने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है।निष्का ने बताया कि कक्षा में 11वीं में गणित विषय लेकर पढ़ाई करेंगी।उसका सपना सिविल सिर्विस में जाने का है।उन्होंने बताया कि हरिचंद हटवार किसान है और माता गृहणी है।इसके बाद भी उसके पिता परिवार में तीनों भाई बहनों को अच्छी शिक्षा दिलवा रहे है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.