Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, April 17, 2022

क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च दल्ली राजहरा में ईस्टर पुनुरूथान दिवस प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की आराधना हुई मसीही कलीसिया ने ईस्टर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया।

 क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च दल्ली राजहरा में ईस्टर पुनुरूथान दिवस प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की आराधना हुई मसीही कलीसिया ने ईस्टर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया।




दल्लीराजहरा - क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च दल्ली राजहरा में ईस्टर पुनुरूथान दिवस प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की आराधना हुई मसीही कलीसिया ने ईस्टर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया।


 सर्वप्रथम चर्च के अध्यक्ष/पास्टर एडिसन सागर जी के कलीसियाई प्रार्थना और मसीही गीत से पुनुरूथान दिवस की आराधना प्रारंभ हुई।


ईस्टर पर्व पर मसीही महिला मंडल, यूथ व सन्डे स्कूल के बच्चों ने विशेष गीत प्रस्तुत किया।



मुख्य वक्ता ब्रदर बीजू मैथ्यू जी संदेश देते हुए कहा कि हमारे पापों के कारण प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर अपना बलिदान दिया और आज  पुनुरूथान दिवस वह दिन हैं जैसा प्रभु यीशु मसीह ने कहा था कि मैं तीसरे दिन मृतकों में जी उठूंगा यीशु मसीह के जी उठने शुभ पुनुरूथान दिवस से मुक्ति और उद्धार का मार्ग हर मनुष्य के जीवनों में शांति और छुटकारा लाये।

 


मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने ईस्टर पर्व की बधाई देते हुए कहा यह पर्व यीशु मसीह के त्याग और बलिदान और पुनः जी उठने का पर्व है प्रभु यीशु मसीह अमन शान्ति, प्रेम,त्याग और सेवा के प्रतिमूर्ति थे। उनके द्वारा दिखाये हुए मार्ग को जीवन में आत्मसार करना चाहिए।




विशेष अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,संतोष पांडेय,रवि जायसवाल, प्रदीप बबलू,रामू शर्मा, पप्पू पंजवानी, ने भी ईस्टर पर्व पर मसीही समाज को बधाई दी।


 ईस्टर पर्व की आराधना में वरिष्ठ पास्टर बी कुमार,उपाध्यक्ष अनीश दास, सचिव एडवर्ड एस्टिफन,सहसचिव विवेक मसीह,कोषाध्यक्ष भूषण कदम,उपकोषाध्यक्ष चिन्ना डेनियल, पंचायत मेम्बर नितिन राम,मनोहर कुमार, जैन राजेश वरिष्ठ सदस्य अरुण कुमार दास, अरविंद दास, नीरज लाल,अतुल कालेस, शीतल लाल,प्रभुदास, राकेश जॉन, संतोष देवांगन, सपन बेंजामिन, सी एच आज़ाद,राजू पिल्ले,डेविड,सिमोन सेनगुप्ता, जितेंद्र दयाल, रजमन, नरेश,जोजी जॉन,फूलचंद,दीनू,जकर्याह प्रकाश बेंजामिन,विवेक दिलावर,सुभाष नेगी, दिलीप नेगी,नितेश मसीह,शिशिल अल्बर्ट,सरिता सागर, विनीता दास,नीलिमा राम,निशा राम,कुसुम दास,डॉ अनुग्रहिता जॉन,जया कदम,अंजू, लक्ष्मी, नर्मदा, इंदु,रितु शालनी,प्रतिभा अल्बर्ट,भारती स्टीफन,सुनीता बेनेट, मेरी आज़ाद,के रेचल, के सोसन, मार्था डेनियल,शोभा बेंजामिन,गूंजा डेविड,स्मृति कालेस,जया श्रीवास्तव,सुजाना दास,सगिनी बाई,कनक लता,वी विश्वास,मीता लाल, दीपिका लाल,एल्मा सेल्मा विलसन,स्मिता जॉर्ज,शान्ति बाई, हेमलता, चंद्रिका, उषा,रेखा हरपाल,अनुस दास,शेरोन राम,अमन बेनेट,सी एच शुभम, साहित्य जॉन, आकाश जॉन,सौरभ देवांगन,आयुष दास,एनोश इब्राहिम, आशीष अशोक दास,कशिश कदम,हरिश, विशु, तनिष्क लाल, जॉय मसीह,सिने राम,प्रार्थना डेनियल,रिया सागर, सिमरन सागर,हन्ना,सी एच स्तुति,पलक बेंजामिन, रिबिका,मिली स्टीफन,शेरीन एस्टिफन,सिनी कालेस, चिंकू, जॉयस, एनोश जॉन,मिनी स्टीफन,श्रेया कालेस सहित बड़ी संख्या में कलीसिया के सदस्य आराधना में उपस्थित रहे।





CNI News दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad