पीएम मोदी ने मन की बात के लिये मांगे सुझाव
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली - आगामी 24 अप्रैल को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय ने लोगों से उन विषयाें , मुद्दों और विचारों को साझा करने के लिये कहा है , जो उनके लिये महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करते हुये कहा है, ‘मन की बात के जरिये हम जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले लोगों के असाधारण कार्यों का जश्न मनाते हैं। क्या आप भी ऐसी प्रेरणा देने वाली जीवन यात्राओं के बारे में जानते हैं ? उन्हें इस महीने प्रोग्राम के लिये साझा करें , जो 24 अप्रैल को आयेगा। आप MyGov और नमो ऐप पर लिखकर या फिर 1800-11-7800 को डायल करके भी मैसेज रिकॉर्ड करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये हर महीने की आखिरी रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे जनता को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम लोगों से उनकी राय उनके संदेश को जानते हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन समाचार , प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी कई भाषाओं में प्रसारित होता है। तीन अक्टूबर 2014 को प्रारंभ हुये मन की बात के अब तक 87 वां एपिसोड का प्रसारण हो चुका है और अब 24 अप्रैल को इसका 88वां एपिसोड प्रसारित होगा। अपने मन की बात के 87वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मन की बात की खूबसूरती यह भी है कि मुझे आपके संदेश कई भाषाओं और बोलियों में मिलते हैं। उन्होंने कहा था कि भारत की संस्कृति , हमारी भाषाओं , बोलियों , रहन-सहन , खान पास के विस्तार में सारी विविधताओं के साथ एक ही है। यही चीज हमारी सबसे बड़ी ताकत भी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.